Chhaava Movie Tax Free : इस राज्य में टैक्स फ्री होगी विक्की कौशल की ‘छावा’? शिवाजी महाराज की जयंती पर बीजेपी नेताओं ने मुख्यमंत्री से की मांग
इस राज्य में टैक्स फ्री होगी विक्की कौशल की 'छावा'!...Chhaava Movie Tax Free: Vicky Kaushal's 'Chhaava' will be tax free in this state!
Chhaava Movie Tax Free | Image Source | BookMy Show
- मध्यप्रदेश में भी 'छावा' फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग तेज
- राज्यसभा सांसदऔर इंदौर के महापौर ने मुख्यमंत्री से किया आग्रह
- फिल्म छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित
इंदौर : Chhaava Movie Tax Free : महाराष्ट्र में दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह बटोर रही ऐतिहासिक फिल्म ‘छावा’ को अब मध्यप्रदेश में भी टैक्स फ्री करने की मांग उठने लगी है। राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार और इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि इस फिल्म को मध्यप्रदेश में भी टैक्स फ्री किया जाए।
Chhaava Movie Tax Free : इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि नगर निगम के सभी एमआईसी (मैयोर-इन-काउंसिल) सदस्यों के साथ मिलकर यह फिल्म देखी जाएगी। उन्होंने कहा कि छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित ‘छावा’ उपन्यास को सभी को पढ़ना चाहिए और इस फिल्म को देखना चाहिए, ताकि हमारी ऐतिहासिक धरोहर और गौरवशाली इतिहास की जानकारी हर किसी तक पहुंचे। फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न सिनेमा एम्प्लॉई ने महाराष्ट्र में इस फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग की थी, जिसे अब मध्यप्रदेश में भी दोहराया जा रहा है। फिल्म की ऐतिहासिक प्रामाणिकता और इसके सामाजिक महत्व को देखते हुए इसे टैक्स फ्री करने की मांग जोर पकड़ रही है।
Chhaava Movie Tax Free : फिल्म ‘छावा’ को रिलीज़ हुए शुरुआती 5 दिनों में ही जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म शानदार प्रदर्शन कर रही है और दर्शकों की भारी भीड़ सिनेमाघरों में उमड़ रही है। इस फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच गहरी रुचि देखी जा रही है। छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित इस फिल्म में उनके संघर्ष, वीरता और बलिदान को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया गया है, जिससे युवा पीढ़ी को प्रेरणा मिलेगी।

Facebook



