11वीं के बच्चे ने कर दी 12वीं के छात्र की हत्या, सिगरेट पीने को लेकर हुआ था विवाद….
11वीं के बच्चे ने कर दी 12वीं के छात्र की हत्या : Class 11th student killed class 12th student, there was a dispute over cigarette smoking
Panna news today
इंदौर । 11 वीं के छात्र ने 12वीं के छात्र की चाकू मारकर हत्या कर दी। सिगरेट पीने को लेकर कुछ दिन पहले दोनों के बीच विवाद हुआ था। यह घटना जंजीर वाला चौराहा के स्वामी विवेकानंद स्कूल की है। मृतक की पहचान सार्थक कुशवाह ( 17 ) के रुप में हुई है। मृतक और आरोपी दोनों ही नाबालिक है। यह पूरा मामला तुकोगंज थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।
Read more : ‘चोला बदलने से कोई अपने कर्म नहीं बदल सकता’, अनुराग ठाकुर ने I.N.D.I.A पर साधा निशाना
मिली जानकारी के मुताबिक समर्थ ने सिगरेट पीते हुए आरोपी का वीडियो बना लिया था। इससे गुस्से से भरे 11वीं के छात्र ने 12वीं के छात्र की चाकू मार दिया। उसे अस्पताल में भर्ती किया गया। इलाज के दौरान रात में उसने दम तोड़ दिया। ज्यादा खून बहने से उसकी मौत हो गई।
Read more : ‘चोला बदलने से कोई अपने कर्म नहीं बदल सकता’, अनुराग ठाकुर ने I.N.D.I.A पर साधा निशाना

Facebook



