Reported By: Anshul Mukati
,Congress leader Anwar Qadri | Image Source | IBC24
इंदौर: Congress leader Anwar Qadri: लव जिहाद फंडिंग मामले में आरोपी कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी को लेकर अब महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने सख्त रुख अपना लिया है। महापौर ने कहा कि अनवर कादरी पर गंभीर आरोप लगे हैं और इससे नगर निगम की छवि धूमिल हो रही है। ऐसे में उनके पार्षद पद पर बने रहना शहर और निगम हित में नहीं है।
Congress leader Anwar Qadri: इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने संभागायुक्त को पत्र भेजकर अनवर कादरी की पार्षदी समाप्त करने की मांग की है। संभागायुक्त ने महापौर के पत्र पर कार्रवाई भी शुरू कर दी है और कलेक्टर तथा पुलिस कमिश्नर से अनवर कादरी के मामले में जांच कर रिपोर्ट मांगी है।
Read More : Bhopal Viral Video: डैम पर पिकनिक मनाने पहुंचे लोग, सामने आ गया मगरमच्छ! अब वायरल वीडियो देख उड़े होश
Congress leader Anwar Qadri: महापौर ने कहा कि कांग्रेस को जवाब देना चाहिए कि वह इतने गंभीर आरोपों के बाद भी अपने पार्षद के साथ खड़ी है या नहीं। उन्होंने कहा कि अनवर कादरी पर लगे आरोपों के कारण नगर निगम की छवि धूमिल हो रही है, इसलिए शहर और नगर निगम के हित में अनवर कादरी का पार्षद पद पर बने रहना उचित नहीं है। गौरतलब है कि कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी पर लव जिहाद में फंडिंग का केस दर्ज किया गया