Indore News: कोर्ट ने मृत पूर्व डिप्टी कलेक्टर को सुनाई सजा, परिवार को भुगतना होगा खामियाजा, जानें पूरा मामला
Court Sentenced Former Deputy Collector After His Death मौत के बाद मिली भ्रष्टाचार की सजा, कोर्ट ने मृत डिप्टी कलेक्टर को सुनाई सजा
Court Sentenced Former Deputy Collector After His Death
Court Sentenced Former Deputy Collector After His Death: इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर से बड़ा ही अनोखा मामला सामने आया है। इंदौर कोर्ट ने पूर्व डिप्टी कलेक्टर की मौत के बाद उन्हें मौत की सजा सुनाई है। आरोपी का नाम हुकुमचंद सोनी है जिसकी प्रकरण में सुनवाई के दौरान मृत्यु हो चुकी है। जिसके बाद कोर्ट ने रिश्तेदारों की संपत्ति जप्त करने के आदेश दिए हैं। जिसके बाद शासन को पौने दो करोड़ रुपयों की चल- अचल संपत्ति सौंपी जाएगी।
Court Sentenced Former Deputy Collector After His Deathबता दें यह संपत्ति मृत डिप्टी कलेक्टर की पत्नी, 6 बेटियों के साथ दामाद और समधन के नाम है। मामला 2011 में शाजापुर में पदस्थ रहते सोनी के यहां लोकायुक्त का छापा पड़ा था। इस छापे में डिप्टी कलेक्टर को भ्रष्टाचार कर आए से अधिक संपत्ति व अपने रिश्तेदारों के नाम अर्जित करने का मामला पाया गया था।
ये भी पढ़ें- Guna Accident Investigation Report: लापरवाही की सारी हदें पार कर दौड़ रही थी बस, जांच कमेटी ने सौंपी रिपोर्ट

Facebook



