DAVV Exam and Result 2024 : गड़बड़ा गया DAVV की परीक्षा और रिजल्ट का शेड्यूल, जून-जुलाई में हो सकती है इन छात्र-छात्राओं की परीक्षा

DAVV Exam and Result 2024 : अंतिम वर्ष की परीक्षाएं तो संशोधित कार्यक्रम के साथ चल रही है। लेकिन फर्स्ट और सेकंड ईयर की परीक्षाओं की तिथियों को लेकर कोई निर्णय नहीं हुआ

DAVV Exam and Result 2024 : इंदौर। आगामी लोकसभा चुनाव के कारण देवी अहिल्या विश्वविद्यालय का परीक्षा और रिजल्ट का शेड्यूल गड़बड़ा गया है। डीएवीवी की स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षाएं तो संशोधित कार्यक्रम के साथ चल रही है। लेकिन फर्स्ट और सेकंड ईयर की परीक्षाओं की तिथियों को लेकर कोई निर्णय नहीं हुआ है। अनुमान है कि फर्स्ट और सेकंड ईयर की परीक्षाएं जून-जुलाई में हो सकती है।

Read More: Lok Sabha Chunav 2024 : लोकसभा चुनाव में बर्दाश्त नहीं की जाएगी कोई लापरवाही, बावजूद इसके इन कर्मचारियों ने कर दी ये बड़ी गलती, जानें पूरा माजरा

DAVV Exam and Result 2024 : इंदौर सहित मालवा निमाड़ की सीटों पर 13 मई को लोकसभा के लिए निर्वाचन है। चुनाव के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है। शिक्षकों और कर्मचारियों की निर्वाचन कार्यों में ड्यूटी लगना शुरू हो गई है। स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षाएं भी एक माह से ज्यादा समय के लिए प्रभावित हुई है। इसी तरह ग्रेजुएट फर्स्ट और सेकंड ईयर की परीक्षाएं चुनाव बाद ही होना तय है। हर बार अप्रैल-मई में होने वाली ये परीक्षाएं जुलाई में संभव है। डीएवीवी आगामी दिनों में इस संबंध में निर्णय लेगा। फर्स्ट और सेकंड ईयर परीक्षा के फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

DAVV Exam and Result 2024 : इस बीच डीएवीवी ने कॉलेजों को स्नातक सेकंड ईयर की आंतरिक परीक्षा कराने के निर्देश दिए है। बीएससी, बीकॉम, बीए सहित अन्य स्नातक फर्स्ट और सेकंड ईयर की परीक्षाओं में कुल 70 हजार से ज्यादा विद्यार्थी शामिल होंगे। ऐसे में डीएवीवी को व्यापक तैयारी करना है। स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षा जून के पहले सप्ताह में खत्म होगी और इसके बाद फर्स्ट और सेकंड ईयर की परीक्षाएं आयोजित करने पर विचार किया जा रहा है।

 

DAVV Exam and Result 2024 : गड़बड़ाए परीक्षा शेड्यूल को देखते हुए डीएवीवी राज्य शासन से परीक्षा आयोजन को लेकर विशेष अनुमति लेने के भी प्रयास में है। डीएवीवी ने स्नातक फर्स्ट और सेकंड ईयर की परीक्षाओं के संबंध में मार्च के अंत में बैठक बुलाई है जिसमें अंतिम परीक्षा कार्यक्रम तय किया जा सकता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp