DAVV University Indore : The condition of this university of Indore

DAVV University Indore : इस विश्वविद्यालय का हाल-बेहाल, छात्रों से परीक्षा शुल्क की वसूली, लेकिन फैकल्टियों को नहीं दे रही पैसा, जानिए पूरा मामला

इस विश्वविद्यालय का हाल-बेहाल, छात्रों से परीक्षा शुल्क की वसूली..DAVV University Indore : The condition of this university

Edited By :   |  

Reported By: Niharika sharma

Modified Date: February 14, 2025 / 10:19 AM IST
,
Published Date: February 14, 2025 10:19 am IST

इंदौर : DAVV University Indore : इंदौर स्थित देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (DAVV) छात्रों से परीक्षा शुल्क के रूप में 2100 से 3800 रुपये तक वसूल रही है, जबकि प्रोफेशनल कोर्सेज के लिए यह राशि 4200 रुपये तक जा रही है। हालांकि, विश्वविद्यालय अपने मूल्यांकनकर्ताओं और पेपर सेटर्स को पिछले सवा साल से मेहनताना नहीं दे रही है।

Read More : Chhattisgarh Latest News: छत्तीसगढ़ में अबतक करीब 4 करोड़ का चुनावी शराब जब्त.. अलग-अलग जिलों में आबकारी अमले को मिली कामयाबी

मूल्यांकनकर्ताओं की बकाया राशि और उनकी नाराजगी

DAVV University Indore : वर्तमान स्थिति यह है कि कई मूल्यांकनकर्ताओं की बकाया राशि 20,000 रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक पहुंच चुकी है। इससे परेशान होकर कई मूल्यांकनकर्ताओं ने कॉपियां जांचने से इनकार करना शुरू कर दिया है। कुछ शिक्षक मूल्यांकन कार्य के लिए विश्वविद्यालय ही नहीं जा रहे हैं। हालांकि, नए मूल्यांकनकर्ताओं को जोड़ा गया है, जिससे फिलहाल मूल्यांकन प्रक्रिया पर कोई बड़ा असर नहीं पड़ा है, लेकिन भविष्य में स्थिति गंभीर हो सकती है।

Read More : Manipur CRPF Jawan Firing : CRPF जवान ने अपने ही कैंप पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, तीन की मौत, 8 घायल, बाद में खुद को भी गोली से उड़ाया

छात्रों पर बढ़ती परीक्षा फीस और पेनल्टी शुल्क

DAVV University Indore : यूनिवर्सिटी न केवल परीक्षा शुल्क वसूल रही है, बल्कि छात्रों से लेट फीस और पेनल्टी वसूलने का भी कोई मौका नहीं छोड़ रही। परीक्षा फॉर्म भरने की सामान्य प्रक्रिया के तहत छात्रों को बिना लेट फीस 10 से 21 दिन का समय दिया जाता है। इसके बाद 100 रुपये लेट फीस लगाई जाती है, जिसका समय केवल 2-3 दिन ही रहता है। कुछ दिन बाद यह सीधा 750 रुपये हो जाता है। अंतिम चरण में सीधे 1,000 रुपये पेनल्टी वसूली जाती है।

Read More : Bird Flu In MP: जिले में बर्ड फ्लू ने दी दस्तक, सभी चिकन और मटन की दुकानों को किया गया सील, अलर्ट जारी

यूजी और पीजी मूल्यांकन भुगतान की स्थिति

DAVV University Indore : एग्जाम कंट्रोलर डॉ. अशेष तिवारी ने बताया कि विश्वविद्यालय पिछले पौने दो साल से यूजी के मूल्यांकन का पैसा नहीं दे रही है। वहीं, पीजी मूल्यांकन की कुछ राशि हाल ही में जारी की गई थी। बार-बार अनुरोध करने के बावजूद मूल्यांकनकर्ताओं का बकाया भुगतान नहीं हो रहा है। इससे कई फैकल्टी ने अब कॉपियां जांचने से इनकार कर दिया है या बहुत कम उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कर रहे हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन से जल्द से जल्द भुगतान की मांग की जा रही है, अन्यथा शिक्षकों द्वारा आंदोलन की चेतावनी दी गई है।

Read More : Chhattisgarh Latest News: छत्तीसगढ़ में अबतक करीब 4 करोड़ का चुनावी शराब जब्त.. अलग-अलग जिलों में आबकारी अमले को मिली कामयाबी

DAVV प्रशासन का आश्वासन

DAVV University Indore : मूल्यांकनकर्ताओं की बढ़ती नाराजगी को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने जल्द ही बकाया भुगतान करने का आश्वासन दिया है। हालांकि, शिक्षक संघ और मूल्यांकनकर्ता इस मुद्दे पर अपनी स्थिति स्पष्ट करने की तैयारी में हैं।

DAVV परीक्षा शुल्क 2024-25 कितना है?

DAVV परीक्षा शुल्क सामान्य पाठ्यक्रमों के लिए 2100 से 3800 रुपये तक और प्रोफेशनल कोर्स के लिए 4200 रुपये तक है।

DAVV मूल्यांकनकर्ताओं को भुगतान क्यों नहीं कर रही है?

यूनिवर्सिटी बीते पौने दो साल से यूजी मूल्यांकनकर्ताओं का भुगतान नहीं कर रही है, जबकि पीजी मूल्यांकन का आंशिक भुगतान किया गया है।

DAVV परीक्षा फॉर्म भरने पर लेट फीस कितनी लगती है?

पहले 100 रुपये, फिर 750 रुपये, और फिर अंतिम चरण में 1,000 रुपये पेनल्टी लगाई जाती है।

क्या DAVV मूल्यांकनकर्ताओं का भुगतान जल्द होगा?

यूनिवर्सिटी प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द भुगतान किया जाएगा।

यदि DAVV भुगतान नहीं करती तो मूल्यांकनकर्ताओं का अगला कदम क्या होगा?

शिक्षक संघ ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द भुगतान नहीं हुआ तो वे आंदोलन कर सकते हैं या मूल्यांकन कार्य रोक सकते हैं।