Reported By: Niharika sharma
,DAVV University Indore | Image Source | IBC24
इंदौर : DAVV University Indore : इंदौर स्थित देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (DAVV) छात्रों से परीक्षा शुल्क के रूप में 2100 से 3800 रुपये तक वसूल रही है, जबकि प्रोफेशनल कोर्सेज के लिए यह राशि 4200 रुपये तक जा रही है। हालांकि, विश्वविद्यालय अपने मूल्यांकनकर्ताओं और पेपर सेटर्स को पिछले सवा साल से मेहनताना नहीं दे रही है।
DAVV University Indore : वर्तमान स्थिति यह है कि कई मूल्यांकनकर्ताओं की बकाया राशि 20,000 रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक पहुंच चुकी है। इससे परेशान होकर कई मूल्यांकनकर्ताओं ने कॉपियां जांचने से इनकार करना शुरू कर दिया है। कुछ शिक्षक मूल्यांकन कार्य के लिए विश्वविद्यालय ही नहीं जा रहे हैं। हालांकि, नए मूल्यांकनकर्ताओं को जोड़ा गया है, जिससे फिलहाल मूल्यांकन प्रक्रिया पर कोई बड़ा असर नहीं पड़ा है, लेकिन भविष्य में स्थिति गंभीर हो सकती है।
DAVV University Indore : यूनिवर्सिटी न केवल परीक्षा शुल्क वसूल रही है, बल्कि छात्रों से लेट फीस और पेनल्टी वसूलने का भी कोई मौका नहीं छोड़ रही। परीक्षा फॉर्म भरने की सामान्य प्रक्रिया के तहत छात्रों को बिना लेट फीस 10 से 21 दिन का समय दिया जाता है। इसके बाद 100 रुपये लेट फीस लगाई जाती है, जिसका समय केवल 2-3 दिन ही रहता है। कुछ दिन बाद यह सीधा 750 रुपये हो जाता है। अंतिम चरण में सीधे 1,000 रुपये पेनल्टी वसूली जाती है।
DAVV University Indore : एग्जाम कंट्रोलर डॉ. अशेष तिवारी ने बताया कि विश्वविद्यालय पिछले पौने दो साल से यूजी के मूल्यांकन का पैसा नहीं दे रही है। वहीं, पीजी मूल्यांकन की कुछ राशि हाल ही में जारी की गई थी। बार-बार अनुरोध करने के बावजूद मूल्यांकनकर्ताओं का बकाया भुगतान नहीं हो रहा है। इससे कई फैकल्टी ने अब कॉपियां जांचने से इनकार कर दिया है या बहुत कम उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कर रहे हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन से जल्द से जल्द भुगतान की मांग की जा रही है, अन्यथा शिक्षकों द्वारा आंदोलन की चेतावनी दी गई है।
DAVV University Indore : मूल्यांकनकर्ताओं की बढ़ती नाराजगी को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने जल्द ही बकाया भुगतान करने का आश्वासन दिया है। हालांकि, शिक्षक संघ और मूल्यांकनकर्ता इस मुद्दे पर अपनी स्थिति स्पष्ट करने की तैयारी में हैं।