Raja Raghuvanshi Murder Case: सोनम का भाई गोविन्द पहुंचा राजा के घर.. हत्यारिन बहन के लिए की फांसी की मांग, बहन की सास से गले लगकर खूब रोया, देखें वीडियो..
गोविन्द ने कहा है कि, इस हत्या में अगर वह दोषी है तो उसे फांसी की सजा होनी चाहिए। गोविन्द ने कहा कि, वह आरोपियों को सजा दिलाने में खुद भी राजा के परिवार की मदद करेगा।
Demand for death penalty for murderer Sonam || Image- IBC24 News File
- सोनम के भाई गोविन्द ने हत्या में दोषी पाए जाने पर बहन को फांसी की मांग की।
- गोविन्द ने बहन सोनम और राजा के बीच अफेयर होने की बात से इनकार किया।
- गोविन्द ने कहा वह राजा के परिवार को न्याय दिलाने में पूरा सहयोग करेगा।
Demand for death penalty for murderer Sonam: इंदौर: राजा रघुवंशी हत्याकांड की मुख्य आरोपी मानी जा रही सोनम रघुवंशी का भाई गोविन्द राज रघुवंशी के घर पहुंचा हुआ है। उसने अपनी बहन के लिए कानून से फांसी की मांग की है। इस दौरान वह बहन की सास से लिपटकर खूब रोया। हालाँकि गोविन्द ने इस बात से इंकार किया है कि, उसकी बहन का राज से किसी तरह का अफेयर था। उसने कहा कि उसे तीन और हत्यारों के बारें में कोई जानकारी नहीं है। गोविन्द ने इस बात से भी इंकार किया है कि उसकी माँ को इस बारे में किसी तरह की कोई जानकारी थी। भाई ने यह भी दावा किया है कि सोनम ने शादी से भी ऐतराज नहीं जताया था।
Demand for death penalty for murderer Sonam: गोविन्द ने कहा है कि, इस हत्या में अगर वह दोषी है तो उसे फांसी की सजा होनी चाहिए। गोविन्द ने कहा कि, वह आरोपियों को सजा दिलाने में खुद भी राजा के परिवार की मदद करेगा। देखें वीडियो..
राजा की मां से गले लगकर रोया सोनम का भाई, कहा- सोनम को फांसी की सजा होनी चाहिए#RajaRaghuvanshiCase #SonamRaghuvanshi #IndoreCouple #HoneymoonHorror
https://t.co/bJ85jmWNve— IBC24 News (@IBC24News) June 11, 2025

Facebook



