Extra coach in train: अब जल्द वेटिंग लिस्ट होगी क्लियर, त्योहारों को देखते हुए रेलवे ने लिया बड़ा फैसला
Extra coach in train: अब जल्द वेटिंग लिस्ट होगी क्लियर, त्योहारों को देखते हुए रेलवे ने लिया एक्सट्रा कोट लगाने का फैसला
Railways canceled 320 trains today, many trains diverted
Extra coach in train: इंदौर। रोशनी के त्यौहार दिवाली में 6 दिन बाकि है। जिसे देखते हुए ट्रेनों की वेटिंग भी बढ़ने लगी है। विशेषकर मुंबई और पुणे से आने वाली ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट लगातार बढ़ती जा रही है,उसके बावजूद अभी तक रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने के बारे में कोई निर्णय नहीं लिया है। दरअसल मुंबई-पुणे के साथ-साथ दक्षिण में मालवा के अधिकांश लोग कार्यरत हैं। दिवाली और छठ त्यौहार में सभी अपने घर लौटते हैं। ऐसे में वेटिंग लिस्ट दिन-व-दिन बढ़ती ही जा रही है।
लगेगा अतिरिक्त कोच
Extra coach in train: मुंबई से वैसे तो कोचुवेली और दूसरी ट्रेनें आती हैं,लेकिन पुणे और मुंबई महानगर विकास से आने वाली पुणे एक्सप्रेस और अवंतिका एक्सप्रेस पर ज्यादा लोड रहता है। दोनों ही ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट लगातार बढ़ती जा रही है। अवंतिका एक्सप्रेस में जहां वेटिंग 300 पार पहुंच चुका है तो यह आंकड़ा पुणे एक्सप्रेस में 400 के पार है,ऐसे में मुंबई से स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग लगातार की जा रही है, लेकिन अभी तक रेलवे अधिकारियों ने इस संबंध में कोई संज्ञान लिया है और अतिरिक्त कोच लगाने की तैयारी में है।

Facebook



