Indore Luteri Dulhan: सावधान कुंवारे लड़के! इस राज्य में एक्टिव है ये ‘हसीना’, शादी का झांसा देकर ऐसे साफ करती है बैंक अकाउंट
इंदौर के एमजी रोड थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर 1.20 लाख रुपये की ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने नकली दुल्हन और उसके फर्जी भाई को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि गिरोह के अन्य सदस्य फरार हैं।
Indore Luteri Dulhan/ Image Source : pexels
- शादी के नाम पर ₹1.20 लाख ठगी ।
- नकली दुल्हन और भाई गिरफ्तार।
- गिरोह के अन्य आरोपी फरार।
Indore Luteri Dulhan इंदौर: मध्य प्रदेश में ‘लुटेरी दुल्हन’ का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है। ताज़ा मामला अब इंदौर के एमजी रोड थाना क्षेत्र से सामने आया है। यहां एक शातिर गिरोह ने शादी का झांसा देकर एक युवक को 1 लाख 20 हजार रुपये की बड़ी चपत लगा दी। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए नकली दुल्हन और उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।
फिल्मी अंदाज़ में बुना गया ठगी का जाल
Indore Luteri Dulhan: जानकारी के अनुसार, फरियादी सुनील, जो एक प्राइवेट कंपनी में कार्यरत है, उसे अजय पंडित नामक एक व्यक्ति ने फोन किया। अजय ने सुनील को शादी के लिए एक अच्छी लड़की होने की बात कही और उसे मेल-मुलाकात के लिए इंदौर बुलाया। घर बसाने की चाहत में सुनील इंदौर पहुंचा। इसके बाद ठगी को अंजाम देने के लिए इस गिरोह ने सागर की रहने वाली सपना को फर्जी तरीके से नकली दुल्हन बनाकर पेश किया। गिरोह के अन्य सदस्यों ने भी अलग-अलग भूमिकाएं निभाईं। विदिशा का रहने वाला रवि सपना का भाई बना। वहीं अजय जोशी नकली पंडित बना, जबकि एक अन्य व्यक्ति युवती का काका बना।
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
Indore Luteri Dulhan: इन जालसाजों ने सुनील को कोर्ट मैरिज कराने का भरोसा दिया और कागजी कार्रवाई और अन्य खर्चों के नाम पर उससे एक लाख बीस हजार रुपये ऐंठ लिए। जैसे ही रकम गिरोह के हाथ लगी, सभी सदस्य सुनील को अकेला छोड़कर चकमा देकर फरार हो गए। खुद को ठगा महसूस करने के बाद पीड़ित ने तुरंत एमजी रोड थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नकली दुल्हन सपना और उसके नकली भाई रवि को गिरफ्तार कर लिया है। गिरोह के दो अन्य सदस्य अभी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।
इन्हे भी पढ़ें:-

Facebook



