Hi-tech system of Indore Police : अब शहर में पुलिस होगी हाईटेक, इस सिस्टम से क्राइम और क्रिमिनल्स की करेंगे मॉनिटरिंग, जानें क्या है खासियत
अब नहीं कर सकते कोई भी गोलमाल...Hi-tech system of Indore Police: Now no one can do any mischief, police became hi-tech in the city
Ayodhya News| Image Credit: IBC24 File
- इंदौर पुलिस होगी हाईटेक
- जीआईएस बेस्ड मॉनिटरिंग सिस्टम लागू
- सिस्टम से क्राइम और क्रिमिनल्स की करेंगे मॉनिटरिंग
इंदौर : Hi-tech system of Indore Police : इंदौर पुलिस को और अधिक हाईटेक बनाने की योजना के तहत शहर में क्राइम और क्रिमिनल्स की जीआईएस बेस्ड मॉनिटरिंग की जाएगी। प्रिडेक्टिव पुलिसिंग एन पेट्रोलिंग ऑप्टिमाइजेशन सिस्टम नामक इस नए नवाचार को इंदौर के नक्शे पर तैयार किया जा रहा है।
Hi-tech system of Indore Police : यह सिस्टम क्राइम हॉट स्पॉट्स की पहचान करेगा। बीते एक वर्ष के संगीन अपराधों के स्थान और अपराध के तरीकों की तुलना और विश्लेषण की जाएगी। अपराध की स्पॉट मैपिंग की जाएगी, जिससे थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्र में अपराध-प्रवण इलाकों की स्पष्ट जानकारी मिलेगी। पुलिस के रिस्पॉन्स टाइम को कम करने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, ताकि घटना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंच सके।
Read More : हाईकोर्ट ने खारिज की नक्सलियों की ये अपील, हमले में शहीद हुए थे 15 जवान और 4 आम नागरिक..जानें मामला
Hi-tech system of Indore Police : इंदौर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बावजूद अपराधों में प्रभावी कमी नहीं आई है। इस नई प्रणाली के तहत अब थाना प्रभारियों को अपराध के हॉट स्पॉट्स की जानकारी पहले से मिल सकेगी। चारों पुलिस जोन में इस प्रणाली को लागू किया जाएगा। पुलिस ने इंदौर के नक्शे पर एक आर्किटेक्चर तैयार किया है, जिससे इसे अधिक प्रभावी बनाया जा सके। पुलिस को अपराध रोकने में सहायता मिलेगी। गश्त और सुरक्षा व्यवस्था को अधिक प्रभावी बनाया जाएगा। अपराधियों पर सख्त निगरानी रखी जा सकेगी।

Facebook



