Reported By: Anshul Mukati
,UP Suicide News/Image Credit: IBC24 File
इंदौर। Indore Crime News: इंदौर के श्रीराम नगर इलाके में रिश्तों को तार-तार करने वाली एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। घरेलू विवाद के चलते एक बहू ने अपनी सास की पत्थर से वार कर निर्मम हत्या कर दी। जिसमें पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी बहू को गिरफ्तार किया है।
दरअसल, विजयनगर इलाके के श्रीराम नगर में एक नेहा चौधरी नामक बहू के द्वारा अपनी सास गोमती चौधरी की पत्थर से हत्या करने का मामला सामने आया है। जिसमें घर में किसी बात को लेकर बहू और सास के बीच कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि, गुस्से में बहू ने पत्थर उठाकर सास के सिर पर जोरदार वार कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना का खुलासा तब हुआ जब ससुर शाम को घर लौटे और पत्नी की खून से लथपथ लाश देखी। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
Indore Crime News: वहीं घटना की सूचना मिलते ही विजय नगर पुलिस मौके पर पहुंची और बहू को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज है और मामले की जांच जारी है। आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। इस घटना ने एक बार फिर घरेलू कलह की भयावह सच्चाई को उजागर किया है, जहां आपसी तनाव का अंजाम जानलेवा बन जाता है।