Man arrested for sexually harassing two women/Image Credit: IBC24 File
Bhadohi Crime News: भदोही। शहर कोतवाली में तैनात ‘एंटी रोमियो टीम’ की दो महिला पुलिसकर्मियों से अश्लील हरकत करने के आरोप में 20 वर्षीय एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक, रविवार की देर शाम कटरा बाजार इलाके में जौनपुर जिले के बख्शा थाना के सराय लोका का रहने वाला अनुज कुमार गुप्ता रास्ते से गुज़र रही महिलाओं और लड़कियों को कथित तौर पर अश्लील शब्दों के साथ अपने पास बुलाने का इशारा कर रहा था।
निरीक्षक सच्चिदानंद पांडेय ने सोमवार को बताया कि, इस बारे में सूचना मिलने पर वहां तैनात ‘एंटी रोमियो टीम’ की महिला हेड कांस्टेबल पूनम राय और कांस्टेबल प्रेम लता ने मौके पर जाकर देखा तो बात सही निकली। उन्होंने बताया कि, दोनों महिला पुलिसकर्मियों ने युवक को ऐसा करने से रोका तो अनुज कुमार ने महिला पुलिस से भी अश्लील बातें और इशारा किया जिस पर महिला पुलिसकर्मियों ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।
Bhadohi Crime News: प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि, महिला हेड कांस्टेबल पूनम राय की तहरीर पर अनुज के खिलाफ बीएनएस की धारा 296 (सार्वजनिक स्थल पर अश्लीलता करने) के तहत रविवार रात मुकदमा दर्ज कर लिया गया।