Indore News: कांप उठी देखने वालों की रूह, जब मांझे ने काट दी ज़िंदगी की डोर… मच गई चीख-पुकार

इंदौर में बाइक से घर लौट रहे नाबालिग की पतंग की डोर से गंभीर हादसा हुआ, जिसमें उसकी मौत हो गई। घटना ने आसपास के लोगों को सन्ना कर दिया।

Indore News: कांप उठी देखने वालों की रूह, जब मांझे ने काट दी ज़िंदगी की डोर… मच गई चीख-पुकार

Indore News / Image Source : IBC24

Modified Date: November 30, 2025 / 05:20 pm IST
Published Date: November 30, 2025 5:18 pm IST
HIGHLIGHTS
  • बाइक पर जा रहे नाबालिग की मौत, दोस्त भी घायल।
  • मंझे ने काट दी ज़िंदगी की डोर, आसपास हड़कंप।
  • शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा, परिजनों में शोक।

Indore News इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर ज़िले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। बाइक से दोस्तों के साथ घर जा रहे नाबालिग की पतंग की डोर से गला कटने की वजह से मौत हो गई। नाबालिग के साथ बाइक सवार दोस्त भी बेरहमी से घायल हो गए। फिलहाल नाबालिग के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।

मांझे से लगा था गहरा कट

Indore News मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला तेजाजी नगर थाना क्षेत्र के राला मंडल इलाके का है। नाबालिग अपने दोस्तों के साथ बाइक से घर लौट रहा था। इसी दौरान चलती बाइक की दिशा में मांझा आ गया और उसके गले में जा लगा। मांझे से गले पर गहरा कट लग गया। मृतक खून से लथपथ सड़क पर पड़ा था।

Indore News आसपास के लोगों ने अफरा-तफरी में उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया था। अस्पताल पहुंचे ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वही इस घटना के बाद परिजनों में शोक की लहर है।

 ⁠

Indore News आपको बता दें कि 25 नवंबर को ही इंदौर के कलेक्टर शिवम् वर्मा ने चाइनीज मांझे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया था। उन्होंने बताया था कि ऐसे मांझे से दुर्घटना की आशंका बनी रहती थी।

इन्हें भी पढ़ें:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 Digital देश-दुनिया की हर बड़ी खबर सबसे पहले और सटीक रूप में आप तक पहुँचाने के लिए समर्पित है। राजनीति, मनोरंजन, खेल, टेक्नोलॉजी और ट्रेंडिंग खबरों की हर अपडेट यहीं पढ़ें।