Gwalior Latest Fraud Case
इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर सीटी से ठगी का मामला सामने आया है। एक शातिर ने कनाडा में जॉब दिलाने के नाम पर 65 लोगों को ठगी का शिकार बनाया है। बताया जा रहा है कि 40 लाख से ज्यादा की ठगी कर दोनों पति-पत्नी फरार हो गए थे। हालांकि आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
मिली जानकारी के अनुसार, पति-पत्नी ने फर्जी कंपनी खोलकर इंदौर के युवकों के लगभग 65 सोगों के साथ ठगी की थी। वहीं, दोनों आरोपियों की 3 सालों से पुलिस आरोपियों तलाश कर रही थी। जिसके बाद अब जाकर आरोपी किथार्क पारगी और प्रेरणा पारगी को जयपुर से पुलिस ने गिरफ़्तार किया गया है। MIG थाना पुलिस द्वारा ये कार्रवाई की गई है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें