Illegal Arms Smuggler Arrested: एसटीएफ को बड़ी कामयाबी! अवैध हथियार के साथ यूपी के तस्कर गिरफ्तार, चार पिस्टल, मैग्जीन और नकदी बरामद, इन जगहों में करता था सप्लाई

एसटीएफ को बड़ी कामयाबी...Illegal Arms Smuggler Arrested: STF got a big success! Four pistols, magazines and cash recovered from

Modified Date: April 21, 2025 / 03:00 pm IST
Published Date: April 21, 2025 10:40 am IST
HIGHLIGHTS
  • एसटीएफ ने अवैध हथियार तस्कर को किया गिरफ्तार,
  • आरोपी के पास से चार अवैध पिस्टल, एक एक्स्ट्रा मैग्जीन और नगद राशि हुई जप्त
  • मध्य प्रदेश से हथियार खरीद कर उत्तर प्रदेश में बेचता था आरोपी

इंदौर: Illegal Arms Smuggler Arrested: मध्यप्रदेश में सक्रिय अवैध हथियार तस्करी नेटवर्क पर एसटीएफ (विशेष कार्य बल) ने एक और बड़ा प्रहार किया है। टीम ने इंदौर के राजेंद्र नगर बस स्टैंड के पास बिजलपुर गेट से एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से चार अवैध पिस्टल, एक अतिरिक्त मैग्जीन और नकद राशि बरामद की गई है।

Read More : Bhopal Police is Beating Girl: राजधानी में खाकी दागदार! वाहन चेकिंग के दौरान सरेराह युवती को मारा थप्पड़, FIR दर्ज कर दो पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर

Illegal Arms Smuggler Arrested: प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया है कि वह मध्य प्रदेश के बड़वानी से अवैध हथियार खरीदकर उन्हें इंदौर के रास्ते उत्तर प्रदेश में बेचता था। वह लंबे समय से इस तस्करी रैकेट का हिस्सा था और प्रदेशों के बीच सक्रिय होकर हथियारों की अवैध आपूर्ति में शामिल था। एसटीएफ की टीम को सूचना मिली थी कि आरोपी इंदौर होते हुए हथियारों की डिलीवरी के लिए निकला है। इसी आधार पर राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के बिजलपुर गेट के पास घेराबंदी कर कार्रवाई की गई और आरोपी को मौके से दबोच लिया गया।

 ⁠

Read More : National Herald Case Congress PC: “कांग्रेस का सत्य, BJP का झूठ” आज से कांग्रेस 57 शहरों में करेगी 57 प्रेस कॉन्फ्रेंस, BJP पर दुष्प्रचार फैलाने का आरोप

Illegal Arms Smuggler Arrested: एसटीएफ अधिकारियों के अनुसार, बरामद हथियारों की गुणवत्ता और संभावित नेटवर्क की गहनता को देखते हुए पूरे नेटवर्क की पड़ताल की जा रही है। संभावना जताई जा रही है कि आरोपी किसी बड़े हथियार गिरोह का हिस्सा हो सकता है। फिलहाल आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच जारी है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।