Indore Call Center News: कॉल सेंटर की आड़ में युवती के संग खौफनाक कांड! तंग आकर नौकरी छोड़ने को हुई मजबूर, फिर जो किया देखते रह गए लोग, वीडियो वायरल

Indore Call Center News: कॉल सेंटर की आड़ में युवती के संग खौफनाक कांड! तंग आकर नौकरी छोड़ने को हुई मजबूर, फिर जो किया देखते रह गए लोग, वीडियो वायरल

  •  
  • Publish Date - January 9, 2026 / 10:19 PM IST,
    Updated On - January 9, 2026 / 10:21 PM IST

Indore Call Center viral video/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • इंदौर में जबरन धर्म परिवर्तन का आरोप
  • युवती ने आरोपी को सरेआम पीटा
  • इंदौर में गंभीर आरोपों से मचा हड़कंप

इंदौर: Indore Call Center News:  इंदौर में धर्म परिवर्तन को लेकर दबाव बनाने का एक गंभीर मामला सामने आया है। लसूडिया थाना क्षेत्र में एक कॉल सेंटर में काम करने वाले आरोपी के खिलाफ युवती की शिकायत पर पुलिस ने धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।आरोपी कॉल सेंटर में एमओ के पद पर कार्यरत बताया जा रहा है। पीड़ित युवती ने पुलिस को बताया कि वह इंदौर के एक निजी कॉल सेंटर में नौकरी करती थी, जहां आरोपी भी कार्यरत था। काम के दौरान आरोपी ने उस पर लगातार धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया।

 कॉल सेंटर में धर्म परिवर्तन का दबाव (Indore Call Center)

Indore Call Center News:  युवती का आरोप है कि आरोपी उसे अलग-अलग तरीकों से अपने धर्म को अपनाने के लिए कहता था और मना करने पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था। लगातार दबाव और मानसिक तनाव से परेशान होकर युवती ने आखिरकार नौकरी से इस्तीफा दे दिया। हालांकि कॉल सेंटर की पॉलिसी के अनुसार युवती को दो महीने का नोटिस पीरियड पूरा करना था, इसी कारण वह मजबूरी में काम पर जाती रही। युवती का आरोप है कि इस दौरान भी आरोपी उसका पीछा करता रहा और रास्ते में रोककर उसे परेशान करता था। वह बार-बार धर्म परिवर्तन की बात करता और धमकी भरे लहजे में दबाव बनाता था। घटना वाले दिन भी आरोपी ने युवती को रास्ते में रोक लिया और फिर से उस पर दबाव बनाने लगा।

युवती ने बीच सड़क आरोपी की जूतों से की पिटाई (Indore Religious Conversion)

Indore Call Center News:  लंबे समय से चल रही प्रताड़ना से तंग आकर युवती का गुस्सा फूट पड़ा और उसने बीच रास्ते में ही आरोपी की जूतों से पिटाई कर दी। इस घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। बाद में युवती सीधे लसूडिया थाने पहुंची और पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई। युवती की शिकायत के आधार पर लसूडिया थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम सहित अन्य संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें

"इंदौर धर्म परिवर्तन मामला" क्या है?

A1. "इंदौर धर्म परिवर्तन मामला" में एक युवती ने शिकायत दर्ज कराई कि कॉल सेंटर में उसके सहकर्मी ने उस पर लगातार धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डाला और मानसिक प्रताड़ना की, जिससे पुलिस ने धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया।

"इंदौर धर्म परिवर्तन मामला" में पुलिस ने क्या कार्रवाई की?

A2. "इंदौर धर्म परिवर्तन मामला" में लसूडिया थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम सहित अन्य संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

"इंदौर धर्म परिवर्तन मामला" युवती के लिए क्यों महत्वपूर्ण है?

A3. "इंदौर धर्म परिवर्तन मामला" युवती के लिए इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इसमें न्यायिक सुरक्षा सुनिश्चित की गई और किसी भी व्यक्ति पर जबरदस्ती धर्म परिवर्तन कराने पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।