Indore Couple Missing: शिलांग में लापता MP का कपल! CM मोहन यादव ने मेघालय CM से की बात, मिला ये आश्वासन

शिलांग में लापता MP का कपल! CM मोहन यादव ने मेघालय CM से की बात...Indore Couple Missing: MP couple missing in Shillong! CM Mohan

  •  
  • Publish Date - May 27, 2025 / 06:32 PM IST,
    Updated On - May 27, 2025 / 06:34 PM IST

Indore Couple Missing | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • नवविवाहित दंपति शिलांग में रहस्यमयी ढंग से लापता!
  • सीएम मोहन यादव ने मेघालय CM से की बात
  • जल्द कार्रवाई का मिला आश्वासन

इंदौर: Indore Couple Missing: मध्यप्रदेश के इंदौर से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। दरसल नवविवाहित दंपति राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी हनीमून के दौरान शिलांग में रहस्यमयी तरीके से लापता हो गए हैं। अब इस मामले की गंभीरता को देखते हुए एमपी के सीएम डॉ. मोहन यादव ने सीधे मेघालय के सीएम से बात की और मामले में त्वरित तथा प्रभावी हस्तक्षेप का अनुरोध किया। जिसपर मेघालय सीएम ने हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है। इस मामले पर राज्य के केबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भी सोशल मीडिया पर इस मामले को लेकर चिंता जताई और दंपति की सकुशल वापसी की कामना की है।

Read More : Raipur News: राजधानी के सरकारी राशन दुकान में लाखों की चोरी, CCTV में कैद हुई चोरों की करतूत, पुलिस जाँच में जुटी

Indore Couple Missing: बता दें की राजा रघुवंशी इंदौर में ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़े हैं। उनकी शादी 11 मई 2025 को सोनम रघुवंशी से धूमधाम से हुई थी। शादी के महज नौ दिन बाद 20 मई को दोनों हनीमून के लिए रवाना हुए। यात्रा के दौरान वे बेंगलुरु होते हुए गुवाहाटी पहुंचे और वहां मां कामाख्या देवी के दर्शन किए। 23 मई को दंपति शिलांग के ओसरा हिल्स क्षेत्र में थे जिसके बाद से उनका कोई सुराग नहीं लग पाया है।

Read More : Balrampur Weather Update: छत्तीसगढ़ में बदला मौसम का मिजाज! इस जिले में मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, 100 से अधिक गांवों में ब्लैकआउट

Indore Couple Missing: स्थानीय लोगों को ओसरा हिल्स क्षेत्र के पास एक खाई के किनारे लावारिस हालत में एक एक्टिवा स्कूटर मिली जो नवदंपति की बताई जा रही है। यह दृश्य देखकर किसी अनहोनी की आशंका और गहराती जा रही है। परिजनों द्वारा स्थानीय पुलिस से संपर्क करने के बावजूद त्वरित कार्रवाई नहीं होने पर उन्होंने इंदौर पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह से मदद की गुहार लगाई। पुलिस कमिश्नर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश कुमार त्रिपाठी को जांच की जिम्मेदारी सौंपी है। अब इंदौर और शिलांग पुलिस संयुक्त रूप से मामले की जांच कर रही है।

 

"इंदौर दंपति शिलांग में लापता" केस में अभी तक क्या अपडेट है?

फिलहाल राजा और सोनम रघुवंशी की खोज जारी है। इंदौर और शिलांग पुलिस की संयुक्त टीम मामले की जांच कर रही है और ओसरा हिल्स के पास लावारिस मिली एक्टिवा स्कूटर की जांच की जा रही है।

"शिलांग हनीमून लापता दंपति" की आखिरी लोकेशन क्या थी?

उनकी आखिरी लोकेशन 23 मई को शिलांग के ओसरा हिल्स क्षेत्र में बताई गई है।

क्या "राजा और सोनम रघुवंशी लापता" मामले में कोई संदेहास्पद तत्व सामने आए हैं?

फिलहाल कुछ भी निश्चित नहीं कहा जा सकता, लेकिन एक्टिवा स्कूटर का खाई के पास मिलना किसी अनहोनी की आशंका को बढ़ा रहा है। जांच जारी है।

"शिलांग में लापता दंपति" की तलाश में कौन-कौन सी एजेंसियाँ शामिल हैं?

इंदौर पुलिस, शिलांग पुलिस, और क्राइम ब्रांच की टीम इस केस की जाँच में सक्रिय रूप से शामिल हैं।

"नवविवाहित जोड़े के लापता होने" पर क्या मुख्यमंत्री का कोई बयान आया है?

हाँ, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मेघालय के मुख्यमंत्री से इस विषय पर बातचीत की है और त्वरित कार्रवाई का अनुरोध किया है। मेघालय सरकार ने हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है।