Indore Couple Missing | Image Source | IBC24
इंदौर: Indore Couple Missing: मध्यप्रदेश के इंदौर से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। दरसल नवविवाहित दंपति राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी हनीमून के दौरान शिलांग में रहस्यमयी तरीके से लापता हो गए हैं। अब इस मामले की गंभीरता को देखते हुए एमपी के सीएम डॉ. मोहन यादव ने सीधे मेघालय के सीएम से बात की और मामले में त्वरित तथा प्रभावी हस्तक्षेप का अनुरोध किया। जिसपर मेघालय सीएम ने हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है। इस मामले पर राज्य के केबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भी सोशल मीडिया पर इस मामले को लेकर चिंता जताई और दंपति की सकुशल वापसी की कामना की है।
Indore Couple Missing: बता दें की राजा रघुवंशी इंदौर में ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़े हैं। उनकी शादी 11 मई 2025 को सोनम रघुवंशी से धूमधाम से हुई थी। शादी के महज नौ दिन बाद 20 मई को दोनों हनीमून के लिए रवाना हुए। यात्रा के दौरान वे बेंगलुरु होते हुए गुवाहाटी पहुंचे और वहां मां कामाख्या देवी के दर्शन किए। 23 मई को दंपति शिलांग के ओसरा हिल्स क्षेत्र में थे जिसके बाद से उनका कोई सुराग नहीं लग पाया है।
Indore Couple Missing: स्थानीय लोगों को ओसरा हिल्स क्षेत्र के पास एक खाई के किनारे लावारिस हालत में एक एक्टिवा स्कूटर मिली जो नवदंपति की बताई जा रही है। यह दृश्य देखकर किसी अनहोनी की आशंका और गहराती जा रही है। परिजनों द्वारा स्थानीय पुलिस से संपर्क करने के बावजूद त्वरित कार्रवाई नहीं होने पर उन्होंने इंदौर पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह से मदद की गुहार लगाई। पुलिस कमिश्नर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश कुमार त्रिपाठी को जांच की जिम्मेदारी सौंपी है। अब इंदौर और शिलांग पुलिस संयुक्त रूप से मामले की जांच कर रही है।