Publish Date - May 27, 2025 / 04:37 PM IST,
Updated On - May 27, 2025 / 04:37 PM IST
Raipur News | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
रायपुर- सरकारी उचित मूल्य की राशन दुकान में लाखों की चोरी...
मौदहापारा इलाके में स्थित सरकारी राशन दुकान में हुई चोरी...
शातिर चोर दुकान के गल्ले में रखे ढाई लाख रुपए लेकर हुए फरार...
रायपुर: Raipur News: छत्तीसगढ़ राजधानी रायपुर के मौदहापारा इलाके में स्थित एक सरकारी उचित मूल्य की राशन दुकान में बीती रात बड़ी चोरी की घटना सामने आई है। शातिर चोरों ने दुकान का गल्ला तोड़कर उसमें रखे करीब ढाई लाख रुपए लेकर फरार हो गए।
Raipur News: घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। दुकान संचालक ने जब सुबह आकर शटर टूटा देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौदहापारा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि चोरी की यह पूरी वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई है।
Raipur News: फुटेज में दो संदिग्ध युवक देर रात दुकान का ताला तोड़ते और गल्ले से नकदी निकालते हुए नजर आ रहे हैं। पुलिस ने फुटेज को अपने कब्जे में लेकर आरोपियों की तलाश तेज कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। मामले की जांच जारी है और आसपास के CCTV कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है।
यह चोरी रायपुर के "मौदहापारा" क्षेत्र में स्थित एक सरकारी उचित मूल्य राशन दुकान में बीती रात हुई, जहां चोर गल्ले से लगभग ढाई लाख रुपये लेकर फरार हो गए।
क्या राशन दुकान चोरी की घटना का कोई "CCTV फुटेज" मिला है?
हां, चोरी की पूरी वारदात "CCTV फुटेज" में कैद हुई है जिसमें दो संदिग्ध युवकों को ताला तोड़ते और गल्ले से नकदी निकालते देखा गया है।
क्या "राशन दुकान चोरी" की शिकायत पुलिस में दर्ज की गई है?
जी हां, दुकान संचालक ने सुबह घटना की जानकारी मिलने पर मौदहापारा थाना पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
क्या पुलिस को "CCTV फुटेज" से आरोपियों की पहचान में मदद मिली है?
पुलिस ने "CCTV फुटेज" को अपने कब्जे में ले लिया है और आरोपियों की पहचान तथा गिरफ्तारी की दिशा में तेजी से काम कर रही है।
राशन दुकान चोरी की इस घटना में क्या अब तक कोई गिरफ्तारी हुई है?
अब तक किसी की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों के CCTV कैमरों की जांच शुरू कर दी है और कहा है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।