Indore Couple Missing Shillong: लापता नवविवाहित जोड़ा राजा और सोनम रघुवंशी का अब तक सुराग नहीं, परिजनों ने किया 5 लाख रुपए इनाम का ऐलान
लापता नवविवाहित जोड़ा राजा और सोनम रघुवंशी का अब तक सुराग नहीं..Indore Couple Missing Shillong: No clue yet about Indore's missing newlywed
Indore Couple Missing Shillong | Image Source | IBC24
- शिलांग से लापता हुआ इंदौर का नवविवाहित दंपति,
- परिजनों की चिंता बढ़ी, खोजबीन में जुटी पुलिस,
- परिजनों ने किया 5 लाख का इनाम घोषित,
इंदौर: Indore Couple Missing Shillong: इंदौर के कैट रोड क्षेत्र के रहने वाले नवविवाहित दंपति राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी के शिलांग से रहस्यमय ढंग से लापता होने की खबर से परिवारजन और स्थानीय समाज में चिंता का माहौल है। बताया गया है कि दोनों की शादी हाल ही में 10 मई को हुई थी।
Indore Couple Missing Shillong: शादी के बाद 20 मई को यह दंपति असम स्थित कामाख्या देवी मंदिर के दर्शन के लिए रवाना हुआ था। दर्शन के उपरांत 23 मई को वे शिलांग के लिए निकले जिसके बाद से उनका कोई संपर्क नहीं हो पाया है। परिजनों के अनुसार 23 मई के बाद से दोनों के मोबाइल फोन स्विच ऑफ आ रहे हैं और उनसे किसी भी माध्यम से संपर्क स्थापित नहीं हो सका है।
Indore Couple Missing Shillong: दंपति की अचानक हुई इस गुमशुदगी से परिवारजन बेहद परेशान हैं। उन्होंने तत्काल इंदौर पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर सहायता की गुहार लगाई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कमिश्नर ने इसकी जांच का जिम्मा डीसीपी क्राइम ब्रांच को सौंप दिया है। इंदौर की क्राइम ब्रांच टीम शिलांग के एसपी से लगातार संपर्क में है। शिलांग पुलिस ने दंपति की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। हालांकि क्षेत्र में हो रही भारी बारिश के कारण सर्च ऑपरेशन में कई बाधाएं आ रही हैं और अभियान अपेक्षित गति से आगे नहीं बढ़ पा रहा है।
Indore Couple Missing Shillong: दंपति की सलामती को लेकर परिवार बेहद चिंतित है और लगातार रो-रोकर बुरा हाल है। वे सरकार और प्रशासन से अपील कर रहे हैं कि राजा और सोनम को जल्द से जल्द सुरक्षित खोजा जाए। परिजनों ने मामले में सहयोग देने वाले को 5 लाख रुपये के इनाम की भी घोषणा की है।

Facebook



