Indore Crime News/Image Source: IBC24
इंदौर: Indore Crime News: इंदौर के हीरानगर थाना क्षेत्र के कल्पना नगर में 24 सितंबर 2025 को एक दर्दनाक घटना सामने आई है जिसमें एक युवक ने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड को जानबूझकर अपनी स्कूटी से टक्कर मार दी। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिससे आरोपी का अपराध बेनकाब हो गया।
पुलिस के अनुसार आरोपी राजेंद्र पर पहले से ही सात आपराधिक मामले दर्ज हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी ने एक लड़की से जबरन प्रेम संबंध बनाने की कोशिश की थी। गुरुवार शाम आरोपी स्कूटी पर आ रहा था, तभी लड़की ने अपनी जान बचाने के लिए उस पर पत्थर फेंका। गुस्साए आरोपी ने तेज रफ्तार से स्कूटी चलाते हुए युवती को टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
Indore Crime News: टक्कर लगने के बाद युवती जमीन पर गिर पड़ी और उसके सिर में गंभीर चोटें आईं। पास के लोगों ने तुरंत घायल युवती को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मारपीट, जानबूझकर चोट पहुंचाने, छेड़छाड़ और हत्या के प्रयास सहित कई धाराओं में मामला दर्ज किया है। आरोपी अभी फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।