Indore Crime News: चलती बस में नेशनल शूटर युवती से छेड़छाड़, इस हाल में ड्राइवर-कंडक्टर को रंगे हाथों पकड़ा, फिर बहादुर खिलाड़ी ने ऐसे को सबक सिखाया

Indore Crime News: चलती बस में नेशनल शूटर युवती से छेड़छाड़, इस हाल में ड्राइवर-कंडक्टर को रंगे हाथों पकड़ा, फिर बहादुर खिलाड़ी ने ऐसे को सबक सिखाया

  • Reported By: Anshul Mukati

    ,
  •  
  • Publish Date - November 20, 2025 / 05:11 PM IST,
    Updated On - November 20, 2025 / 05:11 PM IST

Indore Crime News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • “नेशनल शूटर युवती से बस में छेड़छाड़
  • इंदौर में पुलिस चेकिंग पर बचाई जान
  • ड्राइवर–कंडक्टर गिरफ्तार

इंदौर: Indore Crime News:  नेशनल शूटर युवती से बस में छेड़छाड़ और बदसलूकी (बेड टच) करने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है। यह घटना भोपाल से पुणे जा रही एक ट्रैवल्स बस की है जिसमें ड्राइवर और कंडक्टर पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। इंदौर में पुलिस चेकिंग के दौरान युवती बस से नीचे उतरी और शिकायत दर्ज कराई। फिलहाल राजेंद्र नगर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

चलती बस में नेशनल शूटर से छेड़छाड़ (Indore bus harassment case)

भोपाल में नेशनल शूटिंग गेम्स में हिस्सा लेकर युवती पुणे वापस जा रही थी। इसी दौरान रास्ते में बस के ड्राइवर और कंडक्टर ने उसके साथ बदसलूकी और छेड़छाड़ की। इंदौर में जब बस पुलिस चेकिंग पॉइंट के पास पहुंची, तो मौका पाकर युवती नीचे उतरी और ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों को पूरी घटना बताई। उसी दौरान ड्राइवर और कंडक्टर मौके से फरार हो गए।

ड्राइवर-कंडक्टर पकड़े गए (National shooter harassment)

Indore Crime News:  सूचना मिलते ही राजेंद्र नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवती से शिकायत दर्ज की। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है और ड्राइवर, कंडक्टर सहित तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है। मामले में युवती के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। पुलिस ने युवती से संपर्क कर इंदौर आकर बयान दर्ज कराने को कहा था लेकिन तबीयत ठीक न होने के कारण वह इंदौर नहीं आ सकी। फिलहाल तीनों आरोपी हिरासत में हैं और बस को जब्त कर राजेंद्र नगर थाने पहुंचा दिया गया है।

यह भी पढ़ें

"इंदौर बस छेड़छाड़ मामला" क्या है?

A1: भोपाल से पुणे जा रही बस में एक नेशनल शूटर युवती के साथ ड्राइवर और कंडक्टर ने छेड़छाड़ व बदसलूकी की, जिसकी पुलिस में शिकायत दर्ज हुई।

"बस ड्राइवर और कंडक्टर" के खिलाफ क्या कार्रवाई हुई?

A2: पुलिस ने ड्राइवर, कंडक्टर सहित तीन लोगों को हिरासत में लिया है और बस को जप्त कर लिया गया है।

"राजेंद्र नगर थाना पुलिस" आगे क्या कर रही है?

A3: पुलिस युवती के बयान दर्ज कर रही है और मामले में सभी सबूतों के आधार पर कानूनी कार्रवाई कर रही है।