Indore Liquor Shop: शराब दुकान में दिनदहाड़े तोड़फोड़, 11 लोगों पर नामजद FIR, महिलाएं भी शामिल, वीडियो हुआ वायरल
Indore Liquor Shop: शराब दुकान में दिनदहाड़े तोड़फोड़, 11 लोगों पर नामजद FIR, महिलाएं भी शामिल, वीडियो हुआ वायरल
Indore Liquor Shop/Image Source: IBC24
- नंद बाग में शराब दुकान को लेकर विवाद,
- विरोध प्रदर्शन के दौरान तोड़फोड़,
- 11 पर FIR, CCTV से पहचान जारी,
इंदौर: Indore News: शहर के बाणगंगा थाना क्षेत्र स्थित नंद बाग में रविवार देर शाम एक शराब दुकान में जमकर तोड़फोड़ की गई। इस घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है। पुलिस ने इस मामले में 11 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की है जबकि अन्य अज्ञात आरोपियों की पहचान की जा रही है। घटना में कई महिलाएं भी शामिल थीं जिनकी पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। Indore Liquor Shop
Indore Liquor Shop: मिली जानकारी के अनुसार नंद बाग क्षेत्र के निवासी लंबे समय से रिहायशी इलाके में शराब दुकान चलाए जाने का विरोध कर रहे थे। रविवार को विरोध प्रदर्शन अचानक उग्र हो गया और नाराज भीड़ ने दुकान में घुसकर तोड़फोड़ शुरू कर दी। प्रदर्शनकारियों ने शराब की कई बोतलें तोड़ दीं और दुकान में रखा अन्य सामान भी नुकसान पहुंचाया। दुकान संचालक की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 11 नामजद लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वहीं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना में शामिल महिलाओं सहित अन्य अज्ञात लोगों की पहचान की जा रही है।
Indore News: पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि वे कई बार प्रशासन को ज्ञापन देकर रिहायशी क्षेत्र में शराब दुकान हटाने की मांग कर चुके हैं लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इसी नाराजगी के चलते रविवार को विरोध प्रदर्शन उग्र रूप ले बैठा।

Facebook



