Indore News: 3 साल की अनिका की जिंदगी दांव पर! अमेरिका से आएगी 9 करोड़ के इंजेक्शन, शुरू हुई देशभर में मदद की मुहिम, जानिए पूरी कहानी

Indore News: 3 साल की अनिका की जिंदगी दांव पर! अमेरिका से आएगी 9 करोड़ के इंजेक्शन, शुरू हुई देशभर में मदद की मुहिम, जानिए पूरी कहानी

  • Reported By: Anshul Mukati

    ,
  •  
  • Publish Date - December 15, 2025 / 09:32 PM IST,
    Updated On - December 15, 2025 / 09:33 PM IST

Indore News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • नन्ही अनिका का बर्थडे बना उम्मीद की अपील,
  • 9 करोड़ के इंजेक्शन के लिए जुट रहे लोग
  • राजवाड़ा में मना अनिका का जन्मदिन

इंदौर: Indore News:  3 साल की अनिका शर्मा को दुर्लभ बीमारी होने के कारण जल्द से जल्द 9 करोड़ रुपए का इंजेक्शन लगना है, जो अमेरिका से आएगा। दिल्ली के एम्स अस्पताल में यह इंजेक्शन लगाया जाएगा। अनिका के माता-पिता सहित तमाम संबंधित लोग अब अलग-अलग मुहिम के तहत इस दवा के लिए पैसे एकत्रित करने में लगे हैं।

3 साल की बच्ची, 9 करोड़ की इंजेक्शन (Indore baby Anika Sharma)

बेबी अनिका का सोमवार को जन्मदिन रहा। अनिका 3 साल की हो चुकी है और आगे भी उसका जन्मदिन धूमधाम से मने, ऐसी प्रार्थना के साथ इंदौर के राजवाड़ा चौक पर अहिल्या माता की प्रतिमा के तले अनिका का बर्थडे मनाया गया।

Indore News:  शुभचिंतकों का कहना है कि ढाई करोड़ से अधिक की राशि एकत्रित हो चुकी है और बच्ची के लिए पैसों की व्यवस्था करने के लिए लगातार प्रयास जारी हैं।

यह भी पढ़ें

"बेबी अनिका शर्मा बीमारी" क्या है और इलाज क्यों महंगा है?

अनिका शर्मा एक दुर्लभ बीमारी से पीड़ित है, जिसके इलाज के लिए अमेरिका से आने वाला विशेष इंजेक्शन लगना आवश्यक है। इस इंजेक्शन की कीमत करीब 9 करोड़ रुपए है, इसलिए इलाज बेहद महंगा है।

"बेबी अनिका शर्मा इंजेक्शन" कहां लगाया जाएगा?

यह इंजेक्शन दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल में लगाया जाएगा, जहां इस तरह के विशेष इलाज की सुविधा उपलब्ध है।

"बेबी अनिका शर्मा मदद अभियान" के तहत अब तक कितनी राशि जुटी है?

परिजनों और शुभचिंतकों के अनुसार अब तक ढाई करोड़ रुपए से अधिक की राशि एकत्रित हो चुकी है और बाकी रकम जुटाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है।