Reported By: Anshul Mukati
,Indore News/Image Source: IBC24
इंदौर: Indore News: 3 साल की अनिका शर्मा को दुर्लभ बीमारी होने के कारण जल्द से जल्द 9 करोड़ रुपए का इंजेक्शन लगना है, जो अमेरिका से आएगा। दिल्ली के एम्स अस्पताल में यह इंजेक्शन लगाया जाएगा। अनिका के माता-पिता सहित तमाम संबंधित लोग अब अलग-अलग मुहिम के तहत इस दवा के लिए पैसे एकत्रित करने में लगे हैं।
बेबी अनिका का सोमवार को जन्मदिन रहा। अनिका 3 साल की हो चुकी है और आगे भी उसका जन्मदिन धूमधाम से मने, ऐसी प्रार्थना के साथ इंदौर के राजवाड़ा चौक पर अहिल्या माता की प्रतिमा के तले अनिका का बर्थडे मनाया गया।
Indore News: शुभचिंतकों का कहना है कि ढाई करोड़ से अधिक की राशि एकत्रित हो चुकी है और बच्ची के लिए पैसों की व्यवस्था करने के लिए लगातार प्रयास जारी हैं।