Indore News: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के घर चोरी की कोशिश, CCTV में कैद हुए 5 नकाबपोश बदमाश, मचा हड़कंप

Indore News: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के घर चोरी की कोशिश, CCTV में कैद हुए 5 नकाबपोश बदमाश, मचा हड़कंप Jeetu Patwari house theft attempt

Indore News: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के घर चोरी की कोशिश, CCTV में कैद हुए 5 नकाबपोश बदमाश, मचा हड़कंप

Indore News/Image Source: IBC24


Reported By: Ravi Sisodiya,
Modified Date: September 7, 2025 / 10:14 am IST
Published Date: September 7, 2025 10:14 am IST
HIGHLIGHTS
  • जीतू पटवारी के घर चोरी की कोशिश,
  • CCTV में कैद हुए नकाबपोश बदमाश,
  • पुलिस कर रही तलाश,

इंदौर : Indore News:  कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के घर चोरी का प्रयास होने से हड़कंप मच गया। यह घटना इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के बिजलपुर स्थित उनके आवास पर घटी। बताया जा रहा है कि एक दिन पूर्व देर रात चार से पाँच अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर चोरी की कोशिश की। घर में लगे सीसीटीवी कैमरों में पूरी घटना कैद हो गई जिससे पुलिस को जांच में महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं।

Read More : तेज रफ्तार कार क्षिप्रा नदी में गिरी, डूबने से 3 पुलिसकर्मियों की दर्दनाक मौत, TI अशोक शर्मा, SI व महिला आरक्षक के शव बरामद

Indore News:  सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि बदमाशों ने पहले मुख्य गेट के आसपास निगरानी की और फिर घर के अंदर घुसने का प्रयास किया। हालांकि सुरक्षा व्यवस्था और सतर्कता के कारण चोरी सफल नहीं हो सकी। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आसपास के लोगों से पूछताछ की है। राजेंद्र नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश के लिए विशेष टीम गठित की गई है।

 ⁠

Read More : पंजाब में बाढ़ से मचा हाहाकार! अब तक 46 लोगों की मौत, 2 हजार गांव पानी-पानी, 3.87 लाख से अधिक लोग प्रभावित

Indore News:  सीसीटीवी में दिख रही तस्वीरों के आधार पर पुलिस संदिग्धों की पहचान करने में जुटी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। यह घटना राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गई है। वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।