Indore News: इंदौर के कनाडिया क्षेत्र में पालतू कुत्ते का कहर, फोन में बात कर रही महिला को काटा

इंदौर के कनाड़िया क्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है जहाँ एक पालतू कुत्ते ने अचानक घर के बाहर खड़ी एक महिला पर हमला कर दिया।

Indore News: इंदौर के कनाडिया क्षेत्र में पालतू कुत्ते का कहर, फोन में बात कर रही महिला को काटा

indore news/ IBC24

Modified Date: September 28, 2025 / 11:19 am IST
Published Date: September 28, 2025 11:19 am IST
HIGHLIGHTS
  • इंदौर के कनाड़िया क्षेत्र में पालतू कुत्ते ने महिला पर अचानक हमला किया
  • महिला अपने घर के बाहर बातचीत कर रही थी
  • कुत्ता बाहर निकलकर महिला को हाथ-पैर में काटने लगा

Indore News: इंदौर: इंदौर के कनाड़िया क्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है जहाँ एक पालतू कुत्ते ने अचानक घर के बाहर खड़ी एक महिला पर हमला कर दिया। यह घटना शनिवार दोपहर की बताई जा रही है जब मोहल्ले की एक महिला पड़ोसी से बातचीत कर रही थी।

प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या बताया ?

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महिला अपने घर के बाहर एक परिचित से बातचीत में व्यस्त थी, तभी अचानक एक घर से एक पालतू कुत्ता बाहर निकला और महिला पर झपट पड़ा। कुत्ते ने महिला को हाथ और पैर पर कई जगह काट लिया, जिससे वह बुरी तरह घबरा गई और जमीन पर गिर पड़ी।

Indore News: चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और महिला को बचाने का प्रयास किया। उसी दौरान एक स्थानीय युवक, जो पास में ही खड़ा था, महिला को बचाने के लिए आगे आया। लेकिन कुत्ता उस पर भी झपटा और उसे भी घायल कर दिया। युवक ने किसी तरह खुद को संभाला और महिला को कुत्ते से दूर खींचा।

 ⁠

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि कुत्ता बेहद आक्रामक था और उसे काबू में करना बेहद मुश्किल हो गया था। बड़ी मशक्कत के बाद कुत्ते के मालिक ने उसे पकड़ा और वापस घर के अंदर बंद किया।

घायल महिला को ले जाया गया अस्पताल

Indore News: घायल महिला और युवक को तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उनका प्राथमिक उपचार किया गया। डॉक्टरों के अनुसार, महिला के घाव गहरे नहीं हैं लेकिन उसे टेटनस और रेबीज के इंजेक्शन दिए गए हैं। युवक की स्थिति भी स्थिर बताई जा रही है।

प्रशासन से कार्रवाई की मांग

स्थानीय निवासियों ने नगर निगम और पुलिस प्रशासन से मांग की है कि पालतू जानवरों पर नियंत्रण के लिए कड़े नियम लागू किए जाएँ।

read more: Free Fire Max Codes Today 28 Sept.: इन आसान सटेप्स से करें Free Fire Max कोड रिडीम और खोलिए इनामों का खजाना!

read more: Bageshwar Dham News: जहां भगवा वस्त्र ले जाने पर थी रोक, उस जगह पर बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री ने किया सत्संग, भरे मंच से सांसद मनोज तिवारी ने कह दी ये बड़ी बात 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।