Reported By: Devendra Chaturvedi
,Bageshwar Dham News/Image Source: IBC24
छत्तरपुर: Bageshwar Dham News: बागेश्वर महाराज नवरात्र में माता रानी की भक्ति के साथ साधना और उपासना कर माता रानी के अलग-अलग रूपों पर कथा का रसपान भक्तों को करा रहे हैं। इसी बीच कथा के पाँचवें दिन बागेश्वर धाम पर पूर्व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन और सांसद मनोज तिवारी जी पहुँचे। इस दौरान बागेश्वर धाम आई पूर्व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने बालाजी का आशीर्वाद लेते हुए महाराज का भी आशीर्वाद लिया।
उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि महाराज ऐसे तपस्वी और त्यागी हैं जिन्होंने इस देश को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए सनातन की ध्वजा उठाई है। हम उनके साथ जरूर चलेंगे। उन्होंने बालाजी से प्रार्थना की कि महाराज का यह संकल्प जल्द पूरा हो। आपके संकल्प लेने से ऐसा लगता है जैसे हनुमान जी समुद्र के किनारे राम जी के संकल्प को पूरा करने के लिए लंका गए और विजय प्राप्त कर वापस आए। आपका भी यह कार्य हनुमान जी की कृपा से पूरा होगा। सांसद मनोज तिवारी ने देवी भजन गाए।
Bageshwar Dham News: दिल्ली के सांसद एवं बागेश्वर बगिया के पुष्प मनोज तिवारी महाराज के हर कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति देते हैं। इसी क्रम में तिवारी विगत रोज बागेश्वर धाम आए और उन्होंने गीतों के माध्यम से देवी माता की आराधना की। बागेश्वर धाम के सांस्कृतिक मंच से उन्होंने एक से बढ़कर एक देवी गीतों की प्रस्तुति दी। उपस्थित जनसैलाब मंत्रमुग्ध हो गया। तिवारी ने कहा कि हनुमान जी की कृपा से बागेश्वर महाराज को पूरी दुनिया में बुलाया जा रहा है। दुबई एक ऐसा स्थान है जहाँ भगवा वस्त्र नहीं ले जा सकते थे लेकिन महाराज जी वहाँ सत्संग करके आए हैं इससे बड़ी बात और क्या हो सकती है।