Indore News: गरबा में मुस्लिम युवक की एंट्री पर हंगामा, बजरंग दल ने शेरेटन होटल में छापेमारी में पकड़ा, फिर… आयोजकों को दी ये बड़ी चेतावनी
Indore News: गरबा में मुस्लिम युवक की एंट्री पर हंगामा, बजरंग दल ने शेरेटन होटल में छापेमारी में पकड़ा, फिर... आयोजकों को दी ये बड़ी चेतावनी
Indore News/Image Source: IBC24
- इंदौर में गरबा कार्यक्रम पर बवाल,
- शेरेटन होटल में मुस्लिम युवक मिला,
- बजरंग दल ने आयोजकों को नोटिस की धमकी,
इंदौर: Indore News: नवरात्रि के पावन अवसर पर इंदौर में गरबा आयोजनों पर निगरानी अभियान चला रहे बजरंग दल ने सोमवार देर रात फाइव स्टार होटल शेरेटन में छापेमारी की। दल का आरोप है कि कार्यक्रम में गैर-हिंदू युवक की मौजूदगी आयोजकों के दावे के विपरीत थी जिसके चलते उन्होंने विरोध जताया।
बजरंग दल इंदौर विभाग के संयोजक प्रवीण दरेकर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने होटल में चल रहे गरबा कार्यक्रम की जांच की। दल का कहना है कि आयोजकों ने पहले यह वादा किया था कि कार्यक्रम में केवल हिंदू श्रद्धालु ही भाग लेंगे और यदि कोई गैर-हिंदू पाया गया तो आयोजन तत्काल बंद कर दिया जाएगा।
Indore News: हालांकि बजरंग दल की छापेमारी के दौरान एक युवक शादाब शेख मौके पर मौजूद पाया गया। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने युवक को पुलिस के हवाले कर दिया और कार्यक्रम को लेकर कड़ा एतराज जताया। बजरंग दल ने आयोजकों को चेतावनी दी है कि यदि किसी भी गरबा आयोजन में गैर-हिंदू युवक या युवती पाए गए तो संबंधित आयोजन समिति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में लसूडिया थाना पुलिस को एक लिखित आवेदन भी सौंपा गया है जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें
- 11वीं छात्रा की संदिग्ध मौत, आधी रात घर में इस हाल में मिली लाश, नवरात्रि पर घर वाले गए थे गरबा खेलने
- 5 युवकों की स्टंटबाजी का वीडियो वायरल, नेशनल हाईवे पर ख़तरनाक स्टंट, स्कूटी पर बैठकर करने लगा ये जानलेवा काम
- मां-बेटे की निर्मम हत्या का राज़! इस वजह से 5 आरोपियों ने उतरा मौत के घाट, डबल मर्डर का पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा

Facebook



