Indore News: रात के अंधेरे में छत पर महिला और पुरुष ने किया ये कांड, वायरल वीडियो ने उड़ाए होश, पुलिस ने दर्ज की FIR
Indore News: रात के अंधेरे में छत पर महिला और पुरुष ने किया ये कांड, वायरल वीडियो ने उड़ाए होश, पुलिस ने दर्ज की FIR
Indore News/Image source: IBC24
- छत पर खड़े होकर की फायरिंग,
- महिला और पुरुष का वीडियो वायरल,
- वीडियो वायरल होने पर महिला-पुरुष पर केस दर्ज
इंदौर: Indore News: इंदौर के छत्रीपुरा थाना क्षेत्र में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला और एक पुरुष अपनी छत से पिस्टल से फायरिंग करते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने तुरंत संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की है और दोनों पर मामला दर्ज कर लिया है।
Read More : ‘भारत पर टैरिफ लगाना बिल्कुल सही…’, अमेरिका की भाषा बोलने लगा यूक्रेन, सुनें जेलेंस्की का यह बयान
Indore News: इंदौर के छत्रीपुरा थाना क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस वीडियो में एक महिला और एक पुरुष पिस्टल से फायरिंग करते नज़र आ रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मामले की जाँच शुरू की। क्राइम ब्रांच डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि महिला और पुरुष की पहचान कर ली गई है। दोनों पहले भी विवादित गतिविधियों में संलिप्त रहे हैं। चार दिन पहले भी विवाद को लेकर इनके ख़िलाफ़ एक एफआईआर दर्ज की गई थी और प्रिवेंटिव एक्शन के तहत जेल भेजा गया था।
Indore News: अब वायरल वीडियो में पिस्टल से फायरिंग करने की पुष्टि होने पर दोनों को फिर से आरोपी बनाया गया है। साथ ही फायरिंग में अलग से एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जाँच में यह बात सामने आई है कि छत से की गई फायरिंग किसी विवाद को लेकर हवाई फायरिंग हो सकती है। मामले में यह भी जाँच की जा रही है कि जिस पिस्टल से फायरिंग की गई, वह लाइसेंसी है या अवैध। यदि पिस्टल अवैध पाई जाती है तो आरोपियों पर आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत भी कार्रवाई की जाएगी।

Facebook



