Indore Night Culture: पब के अंदर युवक-युवतियों का अश्लील डांस, तो बाहर पुलिसकर्मी नशे में धुत, देखिए वीडियो
पब के अंदर युवक-युवतियों का अश्लील डांस, तो बाहर पुलिसकर्मी नशे में धुत, देखिए वीडियो! Girl Wild Dance video
इंदौर: Girl Wild Dance video शहर में चार हत्याएं होने के बाद नाइट कल्चर पर सवाल उठने लगे थे, लेकिन जनप्रतिनिधियों ने बैठक के बाद इसे चालू रखने को फैसला लिया था। बैठक में यह भी तय किया गया था कि पुलिस सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था रहेगी और गुंडे बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। लेकिन अब नाइट कल्चर के नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले वीडियो सामने आ रहे हैं। जहां एक ओर खुद पुलिसकर्मी नशे में धुत नजर आ रहे हैं तो दूसरी ओर पब के अंदर युवक-युवतियों का अश्लील डांस देखने को मिल रहा है।
Read More: दाऊजी बढ़ा दिस खेल-खिलाड़ी मन के मान, खिलाड़ी मन ल हर साल मिलही ‘उत्कृष्ट खिलाड़ी’ सम्मान
Girl Wild Dance video सामने आए पहले वीडियो में आप देख सकते हैं कि पुलिसकर्मी रात में टीम के साथ गश्त करता हुआ दिखाई दे रहा है। लेकिन वह नशे में धुत है। वहीं, नशे की हालत में पुलिसकर्मी को लोगों के साथ बहस करते हुए भी देखा जा सकता है।
दूसरे वीडियो में इंदौर की संस्कृति को शर्मसार करने वाला नजारा देखा जा सकता है। वीडियो में पब के अंदर युवक-युवती अश्लील डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि दो दिन पहले भी पब के अंदर युवक-युवतियों की अश्लील हरकत का वीडियो सामने आया था।
Read More: Chandrayaan-3: प्रज्ञान रोवर के बाहर निकलते ही इसरो ने कहा, ‘भारत ने चंद्रमा पर सैर की’
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Facebook



