Publish Date - March 16, 2025 / 08:05 AM IST,
Updated On - March 16, 2025 / 08:11 AM IST
Indore Rangpanchami Gair | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
होली के बाद अब रंगपंचमी की तैयारियों में जुटा इंदौर,
विश्वप्रसिद्ध गेर का सभी को बेसब्री से इंतजार,
इस बार गेर देखने के लिए ऑनलाइन बुक होंगी छतें
इंदौर: Indore Rangpanchami Gair: होली के रंग अब तक नहीं उतरे हैं, और इंदौरवासी अब रंगपंचमी की धूमधाम में शामिल होने को तैयार हैं। रंगपंचमी के दिन इंदौर की विश्वप्रसिद्ध गेर का आयोजन किया जाता है, जिसे देखने के लिए देशभर से लोग आते हैं। इस बार सुरक्षा और व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए कई नए कदम उठाए गए हैं।
Indore Rangpanchami Gair: इस साल गेर का अनुभव और भी खास होने वाला है, क्योंकि पहली बार छतों की ऑनलाइन बुकिंग की जा रही है। 200 से ज्यादा छतों को बुकिंग के लिए उपलब्ध कराया गया है, जिससे लोग आराम से गेर का आनंद ले सकें। ऑनलाइन बुकिंग से अव्यवस्था को रोकने और भीड़ को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी।
Indore Rangpanchami Gair: रंगपंचमी के दिन इंदौर की समस्त मार्केट में सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन के जरिए निगरानी की जाएगी। प्रशासन की ओर से सख्त निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी तरह की गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ मौके पर ही कार्रवाई की जाएगी।इंदौर की गेर केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि परंपरा है। हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर उतरकर एक-दूसरे को रंगों से सराबोर करते हैं। ढोल-नगाड़ों की धुन पर थिरकते हुए लोग इस दिन को पूरी मस्ती के साथ मनाते हैं।