Indore Rape Case: किराये के घर में महिला को रखा कैद, 5 दिन तक मिटाया हवस, आरोपी को एक बार बुलाया था, फिर…

Indore Rape Case: किराये के घर में महिला को रखा कैद, 5 दिन तक मिटाया हवस, आरोपी को एक बार बुलाया था, फिर...

  • Reported By: Anshul Mukati

    ,
  •  
  • Publish Date - November 25, 2025 / 06:11 PM IST,
    Updated On - November 25, 2025 / 06:16 PM IST

Indore Rape Case/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • महिला पर 5 दिन तक दुष्कर्म का मामला,
  • आरोपी अमन फरार,
  • पुलिस 24×7 दबिश में,

इंदौर : Indore Rape Case: इंदौर के राऊ थाने में एक महिला को किराए के घर में रखकर उसके साथ पाँच दिन तक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने पुलिस को दर्ज शिकायत में बताया कि उसकी बेटी की तबियत खराब होने पर पड़ोस में रहने वाले अमन नामक युवक को एक बार बुलाया था जो उसे डॉक्टर के पास ले जाए। लेकिन इसके बाद अमन का आना-जाना उसके घर पर शुरू हो गया।

महिला पर 5 दिन तक दुष्कर्म का मामला (Madhya Pradesh crime news)

Indore Rape Case: 1 नवम्बर को आरोपी अमन महिला के घर आया और उसे बाइक पर बिठाकर किराए के कमरे में ले गया। यहाँ युवक ने महिला से कहा कि हमारी शादी की नोटरी हो चुकी है और अब हमें साथ में रहना है। इसके बाद युवक ने पाँच दिन तक महिला के साथ संबंध बनाए रखा। जब महिला ने अपने बच्चों को बुलाने की बात कही, तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी और मारपीट भी की। इसके बाद महिला मौका देखकर वहाँ से फरार हुई और पुलिस में मामले की शिकायत दर्ज कराई।

यह भी पढ़ें