Indore Rave Party: मैनेजर कशिश वाधवानी ने रेव पार्टी को लेकर ​किया सनसनीखेज खुलासा, बताया कैसे जुटाती है भीड़, कैसे होती है कमाई

Indore Rave Party Manager Kashish Wadhwani! मैनेजर कशिश वाधवानी ने रेव पार्टी को लेकर ​किया सनसनीखेज खुलासा break

  •  
  • Publish Date - June 14, 2024 / 01:47 PM IST,
    Updated On - June 14, 2024 / 01:47 PM IST

इंदौर: Indore Rave Party Manager Kashish Wadhwani  पुलिस की टीम ने हाल ही में एक फार्म हाउस में आयोजित रेव पार्टी में दबिश देकर कई संदिग्ध चीजें बरमाद की थी। वहीं, अब पुलिस की टीम ने रेव पार्टी की मैनेजर कशिश वाधवानी को धर दबोचा है। बताया जा रहा है कि कशिश ने पुलिस के सामने रेव पार्टी को लेकर कई अहम खुलासे किए हैं। वहीं, अब ये माना जा रहा है कि कशिश के खुलासे के बाद कई नामी हस्तियों के नाम भी सामने आ सकते हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Read More: Panna Video Viral : मानवता हुई शर्मसार..! 90 साल की बुजुर्ग मां को रिक्शा से अस्पताल ले गया बेटा, रास्ते भर दर्द से कराहती रही वृद्धा

Indore Rave Party Manager Kashish Wadhwani  मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तारी के बाद कशिश ने पुलिस को बताया कि शहर के करीब दो दर्जन से अधिक फार्महाउस पर रात भर पार्टियां चलती थी। कशिश इन पार्टियों में लोगों को बुलाने का काम करती थी। बताया गया कि कशिश पहले भी कई पब और क्लब में काम कर चुकीं हैं। इसके अलावा उसने सैलून भी खोला था, इसलिए उसकी शहर के कई हाई प्रोफाइल लड़के लड़कियों से पहचान है। इसलिए उसने अब रेव पार्टियों में इवेंट मैनेजमेंट और कस्टमर को बुलाने वाला काम शुरू किया था। कशिश की पहचान कुछ ट्रांसजेंडर और युवतियों से भी है।

Read More: PM Modi Became World’s Most Popular Leader : पीएम मोदी का दबदबा कायम, फिर बने दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता, मार्निंग कंसल्ट ने जारी की रेटिंग  

पुलिस के सामने कशिश ने कबूला कि इवेंट मैनेजमेंट के लिए उसे 10-12 हजार रुपए मिलते थे। इसके अलावा हर टेबल बुक करने का कमीशन अलग से मिलता था। यहां एंट्री फीस नहीं रहती थी बल्कि टेबलों की बुकिंग होती है। हर टेबल के रेट अलग-अलग होते हैं। आयोजक सोनू गुप्ता ने ही उसे कई लोगों के नंबरों की लिस्ट दी थी और कशिश ने फोन लगाकर पार्टी ऑफर की थी।

Read More: Parliament Mansoon Session 2024: मानसून सत्र में अपना पूर्ण बजट पेश करेगी मोदी सरकार.. 22 जुलाई से होगी शुरुआत, अलग रंग में नजर आएगा विपक्ष

कशिश ने बताया कि रिवेरा फार्म हाउस की पार्टी का मुख्य आयोजक सोनू गुप्ता है। उसे कई फार्म हाउस की जानकारी है और उसी के पास लिस्ट भी है कि कितने लोग इसमें शामिल हुए थे। घटना वाली रात जब दबिश डली तो सोनू दीवार कूदकर भाग रहा था। इस दौरान कशिश को कहा था कि तू भी भाग जा। वहीं हितेश सिंघानी ने कहा था कि मोबाइल की सिम फेंक देना।

Read More: Aaj Ka Current Affairs 14 June 2024 : कब मनाया जाता है ‘विश्व बालश्रम निषेध दिवस’? यहां पढ़े आज का करेंट अफेयर्स.

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो