Reported By: Anshul Mukati
,Indore Shooting Academy Case: शूटिंग सिखाने के नाम पर लड़कियों के इन अंगों को छूता था मोहसिन / Image Source: IBC24
इंदौर: Indore Shooting Academy Case शहर के एक शूटिंग कोच पर छात्रा ने छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करवाया है। छात्रा ने अपने साथ हुई घटना का 2 साल बाद खुलासा किया है। बताया जा रहा है कि शूटिंग कोच महू का रहने वाला है और इंदौर में एकेडमी चलाता है। छात्रा की मानें तो आरोपी राइफल शूटिंग सिखाने के दौरान ही छात्रा को बेड टच करता था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार जांच शुरू कर दी है। शुरुवाती जांच में आरोपी के मोबाइल से कई अश्लील वीडियो भी मिले हैं।
मिली जानकारी के अनुसार इंदौर के अन्नपूर्णा थाना इलाके में शूटिंग एकेडमी चलाने वाले एक कोच के खिलाफ एक छात्रा ने छेड़छाड़ सहित अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज कराया है। छात्रा का आरोप है कि कोच ने एकडमी में उससे छेड़छाड़ की थी, छात्रा साल 2021 से साल नवंबर 2023 तक आरोपी मोहसिन खान की एकेडमी में शूटिंग करती थी। पुलिस ने मामले में पास्को एक्ट सहित अन्य धाराओं में कार्रवाई की है।
छात्रा की शिकायत पर ड्रीम ओलिपिंक एकेडमी के कोच सिल्वर ऑक्स कॉलाेनी निवासी मोहसिन खान के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मोहसिन को गिरफ्तार कर पुलिस ने कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेजा गया है। मोहसिन के मोबाइल में काफी अश्लील वीडियो मिले हैं जिनकी जांच जारी है।