Kailash Vijayvargiya: ‘आपकी बहन-बेटी रात 2 बजे सफाई कर सकती है’, इंदौर की बदनामी पर भड़के कैलाश विजयवर्गीय, कहा- हिम्मत है तो बता दो आपने क्या…
Kailash Vijayvargiya: 'आपकी बहन-बेटी रात 2 बजे सफाई कर सकती है', इंदौर की बदनामी पर भड़के कैलाश विजयवर्गीय, कहा- हिम्मत है तो बता दो आपने क्या...
Kailash Vijayvargiya/Image Source: IBC24
- मंच से गरजे कैलाश विजयवर्गीय,
- आंदोलनकारियों को खुली चुनौती,
- विजयवर्गीय ने गिनाए इंदौर के ‘नंबर वन’ काम
इंदौर: Kailash Vijayvargiya: मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान आंदोलन कर रहे लोगों और विपक्ष पर तीखा हमला बोला। मंच से उन्होंने खुली चुनौती देते हुए कहा कि जो लोग आंदोलन कर रहे हैं वे पहले यह बताएं कि उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन में अब तक क्या-क्या काम किया है। यदि वे ऐसा नहीं कर पाते तो वे स्वयं बताएंगे कि भारतीय जनता पार्टी ने इंदौर शहर को क्या-क्या दिया है।
सफाईकर्मियों और जनता की बदनामी का आरोप (MP minister Kailash Vijayvargiya)
Kailash Vijayvargiya: कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि वे किसी भी मंच पर खुली बहस के लिए तैयार हैं और किसी को भी आकर अपनी बात रखने की चुनौती देते हैं। उन्होंने कहा कि चुनौतियां हमेशा आती हैं और आगे भी आती रहेंगी लेकिन उनसे निपटने के लिए साहस और शक्ति की जरूरत होती है न कि एक-दूसरे की बुराई करने की। मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि एक घटना को आधार बनाकर इंदौर की जनता और सफाईकर्मियों की बदनामी की जा रही है जो पूरी तरह गलत है। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या आपकी बहन-बेटी रात के दो बजे सड़कों पर निकलकर सफाई कर सकती है? ये इंदौर के सफाईकर्मी हैं जो रात दो बजे शहर को साफ रखने के लिए निकलते हैं। उन्होंने सफाईकर्मियों की मेहनत और समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि उन्हीं की वजह से इंदौर देश में स्वच्छता के क्षेत्र में नंबर वन बना है।
गलत दस्तावेजों के आरोप पर नाराज़गी (Indore protest controversy)
Kailash Vijayvargiya: कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर के नंबर वन बनने को लेकर गलत दस्तावेज देने के आरोपों पर कड़ी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि इस तरह की बातें करना शर्मनाक है और इससे पूरे शहर की छवि धूमिल होती है। मंत्री ने आरोप लगाने वालों से इंदौर की जनता से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की। उन्होंने स्पष्ट किया कि इंदौर की पहचान मेहनत, स्वच्छता और विकास से बनी है और इसे बदनाम करने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
यह भी पढ़ें
- एक ऐसा गांव जहां दूध मिलता है बिल्कुल मुफ्त! बेचना माना जाता है पाप, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे
- धान खरीदी केंद्र में किसानों के साथ हो रहा ऐसा काम, बिगड़े हालात की वजह से दो दिन बंद रही खरीदी, भुगत रहे सिस्टम की मार?
- लावारिस मिठाई कांड से मचा हड़कंप! प्रसाद समझकर लोगों ने खाए, लेकिन बन गया जानलेवा, अब तक इतने लोगों की दर्दनाक मौत

Facebook


