Indore News: पुलिस इन लोगों के लाइसेंस करने जा रही निरस्त, कहीं आपका नाम तो इस लिस्ट में शामिल नहीं
License will be revoked if traffic rules are broken ट्रैफिक सुधार के लिए कवायद, अब नियमो के उल्लंघन होने पर होगा लाइसेंस निरस्त
License will be revoked if traffic rules are broken
License will be revoked if traffic rules are broken: इंदौर। प्रदेश में ट्रैफिक रूलस का उल्लंघन करने वालों पर अब पुलिस सख्त होने जा रही है। आए दिन बढ़ रहे हादसों को लेकर पुलिस कार्रवाई करने जा रही है। ट्रैफिक में सुधार करने के लिए पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी। बता दें अब नियमों का उल्लंघन करने पर लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा।
Indore Traffic Rules: शहर में ट्रैफिक सुधार के लिए कवायद शुरू हो गई है। जिसके चलते आदतन ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों की सूची बनाई जाएगी। इसके अलावा इंदौर शहर के जवाहर मार्ग और एमजी रोड को वन वे घोषित किया गया है। अस्त-व्यस्त ट्रैफिक को लेकर के सख्त निर्णय लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें- Bhopal Crime News: सीएम का OSD बताकर करते थे ऐसा काम, क्राइम ब्रांच ने दो ठगो को किया गिरफ्तार
ये भी पढ़ें- Magh Purnima 2024: आज माघ पूर्णिमा पर करें ये काम, मां लक्ष्मी भर देंगी आपकी तिजोरियां

Facebook



