Love Jihad Protest in Indore: लव जिहाद के खिलाफ सड़कों पर उतरा हिन्दू समाज, दोषियों को फांसी की मांग, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
लव जिहाद के खिलाफ सड़कों पर उतरा हिन्दू समाज...Love Jihad Protest in Indore: Hindu society took to the streets against love jihad, demanded
- लव जिहाद के खिलाफ सड़कों पर उतरा हिन्दू समाज,
- दोषियों को फांसी की मांग,
- मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन,
इंदौर: Love Jihad Protest in Indore: प्रदेश में लव जिहाद व नाबालिग हिन्दू लड़कियों के साथ दुष्कर्म की बढ़ती घटनाओं के खिलाफ शुक्रवार को सकल हिन्दू समाज एवं दुर्गा वाहिनी की महिलाओं ने कलेक्ट्रेट कार्यालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने हाथों में तख्तियां लेकर दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
Love Jihad Protest in Indore: दुर्गा वाहिनी की जिला सह-संयोजिका तनुश्री सोनी ने कहा कि हाल ही में इंदौर, भोपाल, उज्जैन, रीवा, छतरपुर सहित कई जिलों में कथित लव जिहाद के मामलों में नाबालिग बालिकाओं, युवतियों एवं विवाहित महिलाओं को धोखे से प्रेमजाल में फंसाकर उनका न केवल धर्म परिवर्तन कराया गया बल्कि उनके साथ दुष्कर्म जैसी घिनौनी घटनाएं भी हुईं।
Love Jihad Protest in Indore: तनुश्री सोनी ने आगे कहा की प्रदेश में लव जिहाद के मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है। जिहादी सोच रखने वाले लोग हिन्दू बहन-बेटियों को बहला-फुसलाकर प्रेम के नाम पर शोषण कर रहे हैं। उन्हें जबरन धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर किया जा रहा है। ऐसे अपराधियों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए ताकि भविष्य में कोई इस तरह की हरकत करने से पहले सौ बार सोचे। उन्होंने बताया कि दुर्गा वाहिनी द्वारा विभिन्न स्थानों पर महिला वर्गों का आयोजन कर लड़कियों को सतर्क रहने और आत्मरक्षा के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है। संगठन की मांग है कि सरकार इस प्रकार के मामलों में त्वरित न्याय सुनिश्चित करे और दोषियों को कठोरतम सजा दी जाए।
Read More : Shajapur Road Accident: दर्दनाक हादसा…बस और बाइक की जबरदस्त भिड़ंत, मौके पर ही दो लोगों की मौत, एक घायल
Love Jihad Protest in Indore: प्रदर्शन के दौरान महिलाओं के साथ-साथ स्थानीय समाज के अन्य वर्गों के लोगों ने भी हिस्सा लिया और एक स्वर में न्याय की मांग की। ज्ञापन में प्रदेश सरकार से आग्रह किया गया है कि वह लव जिहाद को रोकने के लिए कड़े कानून बनाए और पुलिस को अधिक सशक्त व संवेदनशील बनाकर दोषियों के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई करे।

Facebook



