कुछ लोगों के खिलाफ रासुका की कार्रवाई भी की जा रही – कलेक्टर
मामले में घायल चार लोगों की स्थिति सामान्य है,
महू: Mhow Violence Arrest Update: महू हिंसा मामले में प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया है। इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने इस बात की पुष्टि की है और कहा है कि कुछ आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत भी कार्रवाई की जा रही है।
Mhow Violence Arrest Update: कलेक्टर आशीष सिंह ने स्पष्ट किया कि प्रशासन पूरी सख्ती के साथ मामले की जांच कर रहा है और भविष्य में इस तरह की हिंसा की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा की जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कानून के अनुसार कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।
Mhow Violence Arrest Update: कलेक्टर ने लोगों से अपील की कि सोशल मीडिया का उपयोग अफवाहें फैलाने के लिए न करें, अन्यथा कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। प्रशासन पूरी सतर्कता बरत रहा है और सोशल मीडिया पर निगरानी रखी जा रही है। घटना में घायल चार लोगों की हालत सामान्य बताई जा रही है। प्रशासन उनकी संपूर्ण देखभाल और चिकित्सा सहायता सुनिश्चित कर रहा है।