Mhow violence exposed: महू दंगे पर अब तक का सबसे बड़ा खुलासा, किसने रची हिंसा की साजिश? FIR में जिक्र लगाए गए थे ये नारे

महू दंगे पर अब तक का बड़ा खुलासा...Mhow violence exposed: The biggest revelation on Mhow riots so far, who plotted the violence?

  • Reported By: Anshul Mukati

    ,
  •  
  • Publish Date - March 11, 2025 / 11:21 AM IST,
    Updated On - March 11, 2025 / 12:05 PM IST

Mhow violence exposed | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • महू मामले में सामने आए तोड़फोड़ करने वाले के नाम,
  • मोती महल चौराहे पर हुई पत्थर बाजी की एफआईआर में जिक्र,
  • पहले से बनाकर रखा गया था प्लान,

महू: Mhow violence exposed: इंदौर के महू के मोती महल चौराहे पर हुए दंगे के मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है जिसमें 17 आरोपियों के नाम सामने आए हैं। इस एफआईआर में हिंसा भड़काने, पत्थरबाजी और तोड़फोड़ के आरोपियों का उल्लेख किया गया है।

Read More : Woman Raped In Arang: कलयुग का ‘लंकेश’… हाथ-पैर बांधकर महिला से की दरिंदगी, अश्लील वीडियो बनाकर लूट लिया लाखों रुपया

“पहले से बनाकर रखा गया था प्लान।”

Mhow violence exposed: घटना के अनुसार मोती महल चौराहे पर उपद्रवियों ने पूर्व नियोजित योजना के तहत पत्थरबाजी और तोड़फोड़ को अंजाम दिया। एफआईआर में दो प्रमुख कथनों का भी उल्लेख किया गया है की “तुम सालों चिल्लाकर जश्न मनाओगे तो आज तुम्हारा इलाज कर देंगे।” इन कथनों से साफ होता है कि इस हिंसा की योजना पहले से बनाई गई थी। पुलिस ने इस मामले में 17 आरोपियों के नाम उजागर किए हैं और आगे की जांच जारी है।

Read More : Female Teacher Harassment: सरकारी स्कूल में प्रिंसिपल महिला टीचरों के साथ करता था ये कांड, कम उम्र की शिक्षिकाओं पर गन्दी नजर, जाँच की मांग

Mhow violence exposed: पुलिस ने घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले हैं और चश्मदीदों के बयान के आधार पर आरोपियों की पहचान की है। इन आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब इस बात की भी जांच कर रही है कि इस हिंसा के पीछे कोई बड़ी साजिश थी या नहीं। सुरक्षा को देखते हुए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

महू दंगे में कितने आरोपियों के नाम सामने आए हैं?

एफआईआर में कुल 17 आरोपियों के नाम सामने आए हैं।

मोती महल चौराहे पर कब हुआ दंगा?

घटना की सही तारीख पुलिस रिपोर्ट में दर्ज है, जिसे पुलिस ने सार्वजनिक किया है।

एफआईआर में किस तरह की टिप्पणियों का उल्लेख किया गया है?

एफआईआर में "तुम सालों चिल्लाकर जश्न मनाओगे तो आज तुम्हारा इलाज कर देंगे" जैसी टिप्पणियों का उल्लेख किया गया है।

पुलिस ने आरोपियों की पहचान कैसे की?

सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीदों के बयानों के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की पहचान की है।

क्या इस मामले में कोई और गिरफ्तारी हो सकती है?

पुलिस जांच के आधार पर आगे और भी आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सकता है।