MLA T Raja Singh' big statement on Bollywood

MLA T Raja Big Statement: MLA टी राजा ने बॉलीवुड के खानों पर साधा निशाना, कहा-‘उन्होंने कभी भी अपनी फिल्मों में अच्छा मैसेज नहीं दिया’

MLA T Raja Big Statement: MLA टी राजा ने बॉलीवुड के खानों पर साधा निशाना, कहा-'उन्होंने कभी भी अपनी फिल्मों में अच्छा मैसेज नहीं दिया'

Edited By :  
Modified Date: February 16, 2025 / 12:05 AM IST
,
Published Date: February 16, 2025 12:05 am IST
HIGHLIGHTS
  • हैदराबाद भाजपा विधायक टी राजा सिंह का बॉलीवुड पर बड़ा हमला
  • कहा जितने भी खान जो हीरो हैं उन्होंने कभी भी अपनी फिल्मों में अच्छा मैसेज नहीं दिया
  • देश प्रदेश में लव जिहाद का बड़ा षड्यंत्र चलाया जा रहा है
  • खंडवा , भोपाल , लव जिहाद का बड़ा अड्डा बनाया जा रहा है

इंदौर। MLA T Raja Big Statement: मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री और विधानसभा कर के पूर्व विधायक दिवंगत लक्ष्मण सिंह गौड़ के स्मृति में आयोजित सिंह गर्जना कार्यक्रम में हैदराबाद के विधायक टी राजा सिंह मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए जहां उन्होंने देश के आंतरिक स्थिति, बॉलीवुड और विपक्ष पर जमकर हमला बोला । उन्होंने सबसे पहले अपने संबोधन में बॉलीवुड पर बड़ा हमला बोला उन्होंने कहा कि भारत में जितने भी खानों की फैक्ट्री है ,जितने भी खान जो हीरो हैं। उन्होंने कभी भी अपनी फिल्मों में अच्छा मैसेज नहीं दिया। हमेशा चोरी करो, डाका डालो फरेब करो यही इन खानों ने युवा पीढ़ी को अपनी फिल्मों से संदेश दिया। कुछ खान तो ऐसे हैं जो खाते यहां का है कमाते यहां का है और कहते है कि, पाकिस्तान में अच्छी सुरक्षा मिलती है। मैं कहना चाहता हूं जाओ न रोका किसने है।

Read More: #SarkarOnIBC24: 15 साल बाद रायपुर में खिला कमल, जनता ने Meenal Choubey को चुना अपना महापौर

लव जिहाद और नौकरी जिहाद का आरोप

लव जिहाद पर भी विधायक टी राजा ने जमकर हमला बोला कहा कि देश प्रदेश में लव जिहाद का बड़ा षड्यंत्र चलाया जा रहा है । खंडवा , भोपाल , लव जिहाद का बड़ा अड्डा बनाया जा रहा है । प्रदेश सरकार कानून लाई है पर उन्हें इसका डर नही है। लव जिहाद को रोकना है तो 2 घण्टे लव जिहाद के खिलाफ प्रचार करना है । रेपीडो , ओला, उबर के माध्यम से हिंदू बहन बेटियों को लव जिहाद में फंसाया जा रहा है। अब रायपुर से एक नया जिहाद सामने आया है नोकरी ज़िहाद, जो बहनें नौकरी के लिए भटकती है उन्हें नौकरी जिहाद में फंसाया जा रहा है। यूपी में एक योगी से परेशान थे अब एमपी में भी एक योगी जैसा खड़ा हो गया है जिन्होंने मुगलिया क्षेत्रों का नाम बदला है ,पक्के हिन्दू मुख्यमंत्री है हमारे मोहन भाई ।

Read More: Stampede at New Delhi Railway Station: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़! 15 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर 

असदुद्दीन ओवैसी पर टिप्पणी

उन्होंने कहा कि, मैं प्रदेश के मुख्यमंत्री से मांग करता हूं कि प्रदेश में जितने भी मदरसे हैं उनकी जांच होना चाहिए इनमें अधिकतर अवैध निकलेंगे। वक्फ बोर्ड बिल का जल्दी सर्वनाश होने वाला है। असद्दुदीन ओवैसी पर हमला करते हुए कहा ओवेशी खुद 3 हज़ार एकड़ जमीन पर कब्जा कर में बैठा है । भारत में पाकिस्तान जितनी जमीन इन जिहादियों ने कब्जा कर के रखा है।

युवाओं से की अपील

MLA T Raja Big Statement: मैं युवाओं से कहना चाहता हूं पीएम मोदी को ट्वीट करो यूसीसी,एनआरसी, जनसंख्या नियंत्रण कानून, के लिए ट्वीट कीजिये । आने वाला समय युद्ध का है । जब मुस्लिम 50 करोड़ पार कर जाएंगे , तो मुस्लिम राष्ट्र के लिए खड़े हो जाएंगे ,गजवा ए हिन्द की मांग करेंगे ,और युद्ध करेंगे।बचेगा वही जो युद्ध करेगा , जो नहीं करेगा वो कन्वर्ट हो जाएगा। भारत में जो दंगाई सिर उठाएगा , उसे या तो ऊपर भेज दिया जाएगा या जमीन में गाड़ दिया जाएगा। मध्यप्रदेश में जहां जहां मदरसे है अगर उनकी जांच होगी ,उसमें अधिकतर अवैध निकलेंगे। महा कुम्भ में 50 करोड़ लोग आए है स्न्ना किया और ये संख्या पूछते है कि इतने कहाँ से आए ।किसी ने कुंभ में देखा क्या की किसी ने थूक के आपको खिलाया । क्यो की हमारी संस्कृति थूक जिहाद की नही है ।

टी राजा सिंह का बॉलीवुड पर बड़ा बयान क्या था?

टी राजा सिंह ने बॉलीवुड में काम करने वाले खानों पर यह आरोप लगाया कि उन्होंने अपनी फिल्मों में समाज को गलत संदेश दिया है और युवा पीढ़ी को नकारात्मक रास्ते पर प्रेरित किया है।

टी राजा सिंह ने लव जिहाद और नौकरी जिहाद के बारे में क्या कहा?

टी राजा सिंह ने कहा कि लव जिहाद के तहत भोपाल और खंडवा जैसे इलाकों में एक बड़ा षड्यंत्र चल रहा है, वहीं रायपुर में नौकरी जिहाद के माध्यम से महिलाओं को फंसाया जा रहा है।

टी राजा सिंह ने असदुद्दीन ओवैसी के बारे में क्या कहा?

टी राजा सिंह ने ओवैसी पर आरोप लगाया कि वे 3,000 एकड़ जमीन पर अवैध कब्जा किए हुए हैं और जिहादी तत्वों द्वारा भारत में पाकिस्तान जैसी ज़मीन पर कब्जा किया जा रहा है।

टी राजा सिंह ने युवाओं से क्या अपील की?

टी राजा सिंह ने युवाओं से अपील की कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्वीट करके यूनिफॉर्म सिविल कोड, NRC, और जनसंख्या नियंत्रण कानून के लिए समर्थन व्यक्त करें।
 
Flowers