NEET Exam 2025: क्या फिर होगी NEET परीक्षा? नीट परीक्षा को लेकर हाई कोर्ट में सुनवाई, 50 से ज्यादा याचिकाएं स्वीकार
नीट परीक्षा को लेकर हाई कोर्ट में सुनवाई...NEET Exam 2025: Will NEET exam be held again? Hearing in High Court regarding NEET exam
NEET Exam 2025 | Image Source | IBC24
इंदौर: NEET Exam 2025: नीट (NEET) परीक्षा 2025 के आयोजन को लेकर इंदौर हाई कोर्ट में शुक्रवार को अहम सुनवाई हुई। इंदौर और उज्जैन समेत कई जिलों से अब तक 50 से अधिक याचिकाएं हाई कोर्ट में दाखिल की जा चुकी हैं जिनमें परीक्षा के दोबारा आयोजन की मांग की गई है।
NEET Exam 2025: याचिकाकर्ताओं का कहना है कि इंदौर में बिजली गुल होने के कारण 24 परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ा। वहीं उज्जैन के चार केंद्रों पर भी बिजली संकट के चलते छात्र परीक्षा नहीं दे सके। कई स्थानों पर लगभग दो घंटे तक बिजली नहीं थी जिससे परीक्षा में भारी व्यवधान उत्पन्न हुआ।
NEET Exam 2025: इस मामले में सुनवाई के दौरान राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने हाई कोर्ट को जानकारी दी कि परीक्षा को दोबारा आयोजित करने के संबंध में एक समिति का गठन किया गया है। यह समिति सभी तथ्यों और परिस्थितियों की जांच कर परीक्षा को फिर से कराने को लेकर निर्णय लेगी। हाई कोर्ट ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अगली सुनवाई की तारीख 26 मई 2025 तय की है।

Facebook



