No Wine Without Helmet: बिना हेलमेट नहीं मिलेगी शराब? शराब दुकानों पर भी सख्ती की मांग, जानिए महापौर ने क्या कहा

No Wine Without Helmet: बिना हेलमेट नहीं मिलेगी शराब? शराब दुकानों पर भी सख्ती की मांग, जानिए महापौर ने क्या कहा

No Wine Without Helmet: बिना हेलमेट नहीं मिलेगी शराब? शराब दुकानों पर भी सख्ती की मांग

HIGHLIGHTS
  • “बिना हेलमेट न पेट्रोल, न शराब”
  • शराब दुकानों पर भी हेलमेट अनिवार्यता लागू करने की तैयारी
  • सड़क सुरक्षा को लेकर इंदौर में पहले से ही सख्त नियम लागू

इंदौर: No Wine Without Helmet in indore ? शहर में हेलमेट अनिवार्यता को लेकर चल रही सख्ती के बीच अब महापौर पुष्यमित्र भार्गव का बयान एक नए संदेश के साथ सामने आया है। उन्होंने कहा है कि “बिना हेलमेट के न पेट्रोल मिले और न ही शराब। “महापौर का यह बयान एक कार्यक्रम के दौरान सामने आया, जब वे सड़क सुरक्षा को लेकर जनजागरूकता की बात कर रहे थे। उन्होंने मीडिया से चर्चा में कहा, “हेलमेट को लेकर सिर्फ पेट्रोल पंपों पर ही नहीं, बल्कि शराब दुकानों पर भी सख्ती होनी चाहिए। बिना हेलमेट के शराब भी न दी जाए।

Read More: Shibu Soren Passes Away: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, PM मोदी और राहुल गाँधी ने शिबू सोरेन को दी श्रद्धांजलि.. जानें ‘एक्स’ पर क्या लिखा दिग्गज नेताओं ने

No Wine Without Helmet in indore ? बता दें कि सोशल मीडिया पर बीते दिनों एक मजाकिया टिप्पणी काफी वायरल हुई थी- “अगर सच में हेलमेट अनिवार्य करवाना है, तो नियम बनाओ – हेलमेट नहीं तो शराब नहीं।” ऐसा लगता है कि महापौर ने इस मजाक को गंभीरता से ले लिया और अब इसे नियम में बदलने की ओर इशारा कर दिया है।

अगर यह प्रस्ताव सच में लागू हुआ, तो शराब खरीदने वालों को भी अब हेलमेट पहनकर ही दुकान पर जाना पड़ सकता है। लेकिन इसमें लोगों को जागरूक करने का स्पष्ट संदेश है – “सड़क पर सुरक्षित रहना है तो हेलमेट पहनना ही होगा।”शहर में पहले से ही पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट पेट्रोल न देने का नियम लागू है और पुलिस सख्ती से इसे पालन भी करवा रही है। अब देखना होगा कि महापौर का यह नया सुझाव कितना आगे बढ़ता है।

Read More: Adani Power Share Price: अडानी पावर देगा छप्परफाड़ रिटर्न? जानिए क्यों एक्सपर्ट्स हैं जबरदस्त बुलिश 

इंदौर में शराब दुकानों पर हेलमेट अनिवार्यता क्या सच में लागू हो गई है?

फिलहाल यह सिर्फ महापौर का सुझाव है, इसे नियम के रूप में लागू करने की प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है।

क्या इंदौर में पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं मिलता?

जी हां, इंदौर में पहले से ही यह नियम लागू है और पुलिस इसके पालन पर नजर रख रही है।

शराब खरीदने के लिए हेलमेट पहनना क्यों जरूरी बताया जा रहा है?

इसका उद्देश्य लोगों को सड़क सुरक्षा के लिए जागरूक करना और हेलमेट पहनने की आदत डालना है।

क्या यह नियम अन्य शहरों में भी लागू हो सकता है?

अगर इंदौर मॉडल सफल रहता है, तो संभव है कि अन्य शहर भी इसे अपनाएं।

हेलमेट अनिवार्यता का सड़क सुरक्षा से क्या संबंध है?

हेलमेट पहनने से सिर की चोट से बचाव होता है और सड़क दुर्घटनाओं में जान बचने की संभावना बढ़ जाती है।