द केरला स्टोरी का विरोध जारी, शहर में बांटे जा रहे आपत्तिजनक पोस्टर, पर्चे में लिखी ये बात
Indore offensive pamphlets द केरला स्टोरी मूवी के खिलाफ विरोध अभी भी जारी, इंदौर के मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में बांटे गए आपत्तिजनक पर्चे
Indore offensive pamphlets
Indore offensive pamphlets : इंदौर। मध्य प्रदेश में अभी भी द केरला स्टोरी को लेकर विरोध जारी है। मुस्लिम समाज द्वारा इस फिल्म का लगातार विरोध जारी है। इसी कड़ी में इंदौर में भी इसका खासा विरोध देखने को मिला है। यहां मुस्लिम बहुल क्षेत्र में द केरला स्टोरी के विरोध में आपत्तीजनक पोस्टर और पर्चे बांटे और चिपकाएं जा रहे है। जिसे लेकर हिंदू संगठन के लोगों ने थाने में मामला दर्ज कराया है।
Indore offensive pamphlets : बता दें पुलिस ने ये पर्चे इंदौर के राउजी बाजार थाना क्षेत्र से जब्त किए है। इस पर्चों में मुस्लिम युवतियों को सावधान रहने की चेतावनी दी गई है। साथ ही हिंदू संगठनों से सावधान रहने को भी कही गया है। ये पोस्टर लोगों के बीच बांटे जा रहे है साथ ही कई इलाकों में इन पर्चों को चस्पा भी किया गया है। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें- युवाओं को बड़ी सौगात देने जा रही प्रदेश सरकार, रोजगार दिवस पर होने जा रहा बड़ा कार्यक्रम, जानें किसे मिलेगा फायदा
ये भी पढ़ें- HuT संदिग्ध आतंकी की रिमांड खत्म, 3 लेयर सुरक्षा व्यवस्था के बीच NIA कोर्ट में ATS करेगी पेश

Facebook



