PhonePe Fake Transaction: डुप्लीकेट PhonePe से किया फर्जी ट्रांजैक्शन, 46 हजार की अंगूठी ले भागे दो स्टूडेंट्स, शातिर ठग ने दिखाया ठगी का लाइव डेमो
PhonePe Fake Transaction: डुप्लीकेट PhonePe से किया फर्जी ट्रांजैक्शन, 46 हजार की अंगूठी ले भागे दो स्टूडेंट्स, शातिर ठग ने दिखाया ठगी का लाइव डेमो
PhonePe Fake Transaction | Image Source | IBC24
- फर्जी PhonePe ऐप से 46 हजार की अंगूठी उड़ाई,
- ज्वेलर्स से ठगी करने वाले दो छात्र गिरफ्तार,
- शातिर ठग ने दिखाया ठगी का लाइव डेमो,
इंदौर : PhonePe Fake Transaction: फोन-पे के फर्जी एप से ज्वेलर्स की दुकान पर ऑनलाइन पेमेंट कर धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपियों को परदेशीपुरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी गवर्नमेंट कॉलेज के छात्र हैं और मौज-मस्ती के लालच में क्राइम करने लगे। फोन पे से पेमेंट के नाम पर फ्रॉड करने का मामला मिनी मुंबई से सामने आया है।
PhonePe Fake Transaction: टीआई आरडी कानवा के मुताबिक आरोपियों के नाम विकास पटेल और कमलनयन बैस निवासी शिवबाग कॉलोनी है। दोनों सतना के रहने वाले हैं। 30 जून को ज्वेलर्स जयेश सोनी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि एक युवक ने 46 हजार रु. की सोने की अंगूठी खरीदी। उसने शॉप के स्कैनर पर स्कैन कर 46 हजार का ट्रांजेक्शन दिखाया। मैं बिल बनाने लगा तो वह भाग गया। । जब अकाउंट चेक किया गया तो कोई पेमेंट नहीं हुआ था।
PhonePe Fake Transaction: पुलिस ने घटनास्थल से सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया। गाड़ी नंबर के आधार पर विकास को गिरफ्तार किया गया। जांच में सामने आया कि वह अपने साथी कमलनयन के साथ मिलकर डुप्लीकेट फोन-पे ऐप का इस्तेमाल कर फेक ट्रांजेक्शन करता था और इस तरह धोखाधड़ी करता था। आरोपियों के पास आभूषण खरीदने के कई बिल मिले हैं। देखिए एक्सक्लूसिव वीडियो कैसे ये आरोपी फोन-पे से करते हैं फर्जी ट्रांजेक्शन,डेमो दिखाते हुए।

Facebook



