Roza Iftar in Emerald Heights School : एमराल्ड हाइट्स स्कूल में रोजा इफ्तार करते बच्चों के साथ शिक्षकों का फोटो वायरल, हिंदू संगठन ने दी चेतावनी
Roza Iftar in Emerald Heights School : एमरल्ड हाइट्स स्कूल का इस समय एक फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
Roza Iftar in Emerald Heights School
Roza Iftar in Emerald Heights School : इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर से बड़ी खबर सामने आई है जहां एमराल्ड हाइट्स स्कूल का इस समय एक फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें शिक्षक बच्चों के साथ रोजा इफ्तार करते नजर आ रहे है। रोजा इफ्तीयारी का फोटो सामने आने के बाद हिंदू संगठन ने स्कूल को चेतावनी दी है।
Roza Iftar in Emerald Heights School : तस्वीर वायरल होने के बाद हिंदू संगठन ने कहा कि 7 दिनों में स्कूल सार्वजनिक रूप से मांगे माफी नहीं तो स्कूल में हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा। फोटो को लेकर स्कूल संचालक कुछ भी कहने से बचते नजर हुए आए। वहीं हिंदू संगठन ने सवाल खड़ा किया है। क्या रोजा इफ्तारी के पहले बच्चों के माता-पिता से परमिशन ली थी?

Facebook



