Pradeep Mishra's statement on Maa Tapti
इंदौर : देश में इन दिनों नामों से जुड़ा विवाद सुर्ख़ियों में है। (Pradeep Mishra On India Vs Bharat Controversy) खासकर देश के नाम को लेकर देश की सियासत उफान पर है। सत्ताधारी एनडीए ‘भारत’ के पक्ष में तो वही कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल भारत नाम के लगातार सरकारी उपयोग पर सवाल उठा रहे है। उनका आरोप है कि मोदी सरकार ‘इण्डिया’ नाम को संविधान से विलोपित करने की तैयारी में है। इस पूरे विवाद को लेकर उत्तर से लेकर दक्षिण तक राजनीतिक बयानबाजी हो रही है।
वही अब इस संवेदनशील मुद्दे पर मशहूर शिवभक्त और प्रवचनकर्ता पंडित प्रदीप मिश्रा का भी बयान सामने आया है। उन्होंने भारत नाम के विरोधियों को दो टूक कहा है कि वह पहले अपने बाप-दादा की जानकारी जुटा ले। उन्होंने कहा सनातन धर्म सभी का मूल है, सब का बाप है। सनातन धर्म से ही सभी धर्म निकले हैं। जो सनातन धर्म पर सवाल उठा रहे वह अपने बाप दादाओ की जानकारी जुटा लें।
उन्होंने देश के साधू संतो से भी अपील करते हुए कहा कि सनातन धर्म के मजबूती से प्रचार के लिए साधु संतों को राजनीति में आना चाहिए लेकिन साधु संत सिर्फ राष्ट्रहित की बात करें। पूर्व में कहीं संत ऐसे जो राजनीति में आए लेकिन उन्होंने सिर्फ अपना ही पेट भरने का काम किया। प्रदीप मिश्रा ने साफ़ किया कि भारत को इंडिया नाम अंग्रेजों ने दिया, भारतीयों के लिए भारत नाम से छाती चौड़ा हो जाती है।