Indore News: एमबीए छात्रा पर हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने जुलूस निकाल कर कोर्ट में किया पेश
Indore News: एमबीए छात्रा पर हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने जुलूस निकाल कर कोर्ट में किया पेश
Bharuch Sachin Murder Mystery। Photo Credit: IBC24 File
इंदौर। Indore News: मध्यप्रदेश के इंदौर में एमबीए छात्रा पर हमला करने वाले आरोपी अमन शेख को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और कोर्ट में पेश किया है। आरोपी ने सांवेर की युवती पर चाकू से हमला किया था, जिसका इलाज अरविंदो अस्पताल में चल रहा है। इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया।
इस घटना के विरोध में हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने आधे दिन सांवेर बंद का आह्वान किया था। पुलिस ने आरोपी का जुलूस निकाला, जिससे लोगों में सुरक्षा की भावना पैदा हो सके। बता दें कि, आरोपी अमन शेख ने सांवेर की युवती पर कल चाकू से हमला किया था। इस घटना के बाद हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं के द्वारा आज आधे दिन सांवेर बंद का आह्वान किया गया था।
Indore News: घटना के विरोध में बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतरे और नाराजगी जताते हुए प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

Facebook



