MP Vyapam Scam: हाईकोर्ट ने व्यापम घोटाले में 12 आरोपियों को सुनाई सजा, फर्जी परीक्षार्थी बनकर परीक्षा में घुसे मुन्ना भाइयों को अब भुगतना होगा सालों का अंधेरा

इंदौर की सीबीआई स्पेशल कोर्ट ने व्यापम परीक्षा घोटाले के मामले में 12 आरोपियों को दोषी ठहराते हुए सजा सुनाई है।

  •  
  • Publish Date - December 27, 2025 / 05:22 PM IST,
    Updated On - December 27, 2025 / 05:24 PM IST

MP Vyapam Scam/ image source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • इंदौर कोर्ट ने सजा सुनाई
  • फर्जी परीक्षार्थी शामिल थे आरोपी
  • मुख्य परीक्षार्थी और बिचौलिए भी शामिल

MP Vyapam Scam: इंदौर: इंदौर की सीबीआई स्पेशल कोर्ट ने व्यापम परीक्षा घोटाले के मामले में 12 आरोपियों को दोषी ठहराते हुए सजा सुनाई है। ये सभी आरोपी 2011 में फर्जी परीक्षार्थी बनकर परीक्षा में शामिल हुए थे। न्यायाधीश शुभ्रा सिंह ने अदालत में सुनाई गई सजा के दौरान मामले के गंभीर पहलुओं पर भी प्रकाश डाला।

सभी आरोपियों को पांच-पांच साल की कैद

MP Vyapam Scam: सजा के तहत सभी आरोपियों को पांच-पांच साल की कैद और एक-एक हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है। आरोपियों में मुख्य परीक्षार्थी, फर्जी परीक्षार्थी और बिचौलिए भी शामिल हैं, जिन्होंने मिलकर परीक्षा प्रणाली में घोटाले को अंजाम दिया। कोर्ट ने स्पष्ट किया कि इस सजा का मकसद शिक्षा व्यवस्था में पारदर्शिता और जिम्मेदारी सुनिश्चित करना है।

चार आरोपी मध्यप्रदेश के

MP Vyapam Scam: इस मामले में चार आरोपी मध्यप्रदेश के हैं जबकि बाकी उत्तर प्रदेश के निवासी हैं। कोर्ट की इस कार्रवाई से न सिर्फ दोषियों को न्याय मिला है, बल्कि आने वाले समय में इस तरह की धोखाधड़ी को रोकने के लिए भी एक संदेश गया है। सामाजिक और शैक्षणिक क्षेत्र में इसे गंभीर चेतावनी माना जा रहा है।

इन्हें भी पढ़ें :-

मामला कौन सा है?

व्यापम परीक्षा घोटाला

आरोपी कितने हैं?

12 मुन्ना भाई

सजा कितनी मिली?

पांच-पांच साल जेल