Dental College Ragging News: शासकीय डेंटल कॉलेज में रैगिंग.. जूनियर छात्रों को सीनियर स्टूडेंट सीखा रहे थे ये चीज, अब कॉलेज प्रशासन ने लिया बड़ा एक्शन

Dental College Ragging News: शासकीय डेंटल कॉलेज में रैगिंग.. जूनियर छात्रों को सीनियर स्टूडेंट सीखा रहे थे ये चीज, अब कॉलेज प्रशासन ने लिया बड़ा एक्शन

  • Reported By: Anshul Mukati

    ,
  •  
  • Publish Date - December 24, 2025 / 12:02 PM IST,
    Updated On - December 24, 2025 / 12:04 PM IST

Dental College Ragging News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • इंदौर डेंटल कॉलेज में रैगिंग विवाद
  • समय की पाबंदी सिखाना पड़ा भारी
  • 3 सीनियर छात्राएं सस्पेंड

इंदौर : Dental College Ragging News:  इंदौर के शासकीय डेंटल कॉलेज से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ समय की पाबंदी सिखाना तीन सीनियर छात्राओं को भारी पड़ गया। कॉलेज में सीनियर और जूनियर के बीच हुई एक सामान्य समझाइश देखते ही देखते रैगिंग का मामला बन गई।

डेंटल कॉलेज में रैगिंग विवाद (Indore Dental College News)

नतीजतन तीन सीनियर छात्राओं को 15 दिनों के लिए सस्पेंड कर दिया गया। जूनियर छात्रों ने आरोप लगाया था कि सीनियर उन्हें समय से पहले आने के लिए कहते थे और उनके जाने के बाद ही कॉलेज से जाने की बात कहते थे। दरअसल यह मामला इंदौर के शासकीय डेंटल कॉलेज का है। यहाँ रैगिंग के एक मामले में कॉलेज प्रशासन ने तीन छात्राओं को 15 दिनों के लिए सस्पेंड किया है। यूजीसी को कॉलेज में जूनियर छात्रों के साथ रैगिंग की शिकायत मिली थी जिसके बाद मामला एंटी-रैगिंग कमेटी के पास पहुँचा।

Dental College Ragging News:  कमेटी ने जब छात्रों से बातचीत की तो सामने आया कि कॉलेज में कुछ सीनियर छात्राएँ जूनियर छात्रों को समय से आने और सीनियर के जाने के बाद ही जाने के लिए कहती थीं। इसी को लेकर यूजीसी में शिकायत की गई थी। मामले की रिपोर्ट आने के बाद कॉलेज प्रशासन ने तीन छात्राओं को 15 दिनों के लिए निलंबित कर दिया।

यह भी पढ़ें

इंदौर शासकीय डेंटल कॉलेज में रैगिंग का मामला क्या है?

इंदौर के शासकीय डेंटल कॉलेज में सीनियर छात्राओं द्वारा जूनियर छात्रों को समय से पहले आने और सीनियर के जाने के बाद ही कॉलेज छोड़ने की बात कहने को लेकर रैगिंग की शिकायत दर्ज की गई थी।

इस रैगिंग मामले में कॉलेज प्रशासन ने क्या कार्रवाई की?

मामले की जांच के बाद कॉलेज प्रशासन ने तीन सीनियर छात्राओं को 15 दिनों के लिए सस्पेंड कर दिया है।

इंदौर डेंटल कॉलेज रैगिंग की शिकायत किसके पास की गई थी?

इस मामले की शिकायत यूजीसी (UGC) के पास की गई थी, जिसके बाद इसे कॉलेज की एंटी-रैगिंग कमेटी को भेजा गया और जांच की गई।