Indore Crime News : पार्टनर के साथ अचानक इस बात को लेकर हुआ विवाद, लिव-इन में रह रही युवती ने उठाया ये खौफनाक कदम, परिजनों के एक खुलासे ने घुमा दी पूरी कहानी

इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र से एक छात्रा की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। एमआईटी कॉलेज में पढ़ने वाली युवती लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी। घटना के बाद परिजनों ने संदेह जताते हुए न्यायिक जाँच की माँग की है, वहीं पुलिस हर एंगल से मामले की जाँच कर रही है।

  • Reported By: Anshul Mukati

    ,
  •  
  • Publish Date - December 25, 2025 / 05:23 PM IST,
    Updated On - December 25, 2025 / 05:23 PM IST

Indore Crime News/ Image Source : IBC24

HIGHLIGHTS
  • इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र में लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही एमआईटी कॉलेज की छात्रा की संदिग्ध मौत।
  • घटना के समय युवती अपने पार्टनर के साथ रह रही थी, जिसे पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
  • परिजनों ने पूरे मामले पर संदेह जताते हुए न्यायिक जाँच की माँग की है।

Indore Crime News  इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। लिव-इन रिलेशनशिप में रहने वाली, एमआईटी कॉलेज में पढ़ने वाली एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवती को उसका पार्टनर खुद अस्पताल लेकर पहुँचा, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और परिजन मौके पर पहुँचे। पुलिस ने युवती का शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल, पुलिस युवती के साथ रहने वाले युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

लिव-इन रिलेशनशिप में रहते थे जागृति और हर्ष

Indore Crime News  मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र का है। युवती की पहचान जागृति के रूप में हुई है, जो देवास की रहने वाली थी। जागृति  एमआईटी कॉलेज में पढ़ाई करती थी। यहाँ उसकी दोस्ती हर्ष नामक एक युवक से हुई थी। दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे और अक्सर उनके बीच किसी न किसी बात को लेकर विवाद होता रहता था। पुलिस जाँच में सामने आया है कि घटना वाले दिन भी दोनों के बीच विवाद हुआ था। युवक के घर से निकलते ही युवती ने फांसी लगा ली। हर्ष तत्काल उसे अस्पताल लेकर पहुँचा था, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना मिलते ही परिजन और आदिवासी संगठन के कुछ लोग अस्पताल पहुँचे।

हर एंगल से हो रही जाँच

Indore Crime News  परिजनों ने मामले में संदेह व्यक्त किया है। उनका कहना है कि उनकी बेटी इंदौर कैसे आई, इसकी जानकारी उन्हें नहीं थी। उन्होंने बताया कि जागृति चेस की नेशनल प्लेयर रह चुकी है। परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। इस पूरे मामले में परिजनों ने देवास कलेक्टर से न्यायिक जाँच की माँग की है। वहीं, पुलिस हर्ष को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। फिलहाल, पुलिस हर पहलू से मामले की जाँच कर रही है और उस कमरे की भी छानबीन की जा रही है जहाँ जागृति ने आत्महत्या की।

ये भी पढ़ें

यह मामला किस क्षेत्र का है?

यह मामला मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के खजराना थाना क्षेत्र का है।

मृत युवती की पहचान क्या है?

मृत युवती की पहचान जागृति के रूप में हुई है, जो देवास की रहने वाली थी और उज्जैन के एमआईटी कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी।

. पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई कर रही है?

पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और युवती के साथ रह रहे युवक से हर पहलू पर पूछताछ की जा रही है।