Viral Video: युवक के साथ तीन बदमाशों ने किया ऐसा काम, वीडियो बनाकर कर दिया वायरल
Viral Video: युवक के साथ तीन बदमाशों ने किया ऐसा काम, वीडियो बनाकर कर दिया वायरल! Three miscreants beat up the young man half naked
video viral
इंदौर। Three miscreants beat up the young man half naked मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव देखते हुए आचार संहिता का ऐलान हो गया है। चुनाव को शांति पूर्व कराने के लिए प्रशासन सक्रीय हो गए है। इसी बीच इंदौर शहर में सूअर चोरी की शंका युवक की पिटाई की गई हैं। बताया जा रहा है कि युवक को अर्धनंगन कर तीन बदमाशों ने बेहरमी से पीटा है।
Three miscreants beat up the young man half naked मिली जानकारी के अनुसार, मामला शिप्रा थाना क्षेत्र के मंगलिया का है। बताया जा रहा है कि वीडियो में सचिन बोरासी, ऋषभ बोरासी नाम के बदमाश नजर आ रहे हैं और वीडियों में एक युवक की पिटाई करते हुए नजर आ रहे हैं।
युवक की पिटाई का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि बदमाश सचिन बौरासी पर पहले भी आपराधिक रिकॉर्ड दर्ज है।

Facebook



